ED Raid:ED के निशाने पर पूर्व CM गहलोत के बेटे वैभव, कई ठिकानों पर रेड! जानिए क्या है पूरा मामला!

825

ED Raid:ED के निशाने पर पूर्व CM गहलोत के बेटे वैभव, कई ठिकानों पर रेड! जानिए क्या है पूरा मामला!

जयपुर:चुनाव खत्म होते ही एक बार फिर से अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ED के निशाने पर हैं.
विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के उल्लंघन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को राजस्थान में बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के कई ठिकानों पर छापेमारी की. इससे पहले वैभव गहलोत को समन जारी कर ED उनसे पूछताछ भी कर चुकी है.

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से पहले ED ने वैभव गहलोत को कई बार समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था. जिसे लेकर काफी बवाल हुआ था. कांग्रेस ने तब बीजेपी पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया था. अब चुनाव खत्म हो गए हैं लेकिन एक बार फिर से वैभव गहलोत ED के निशाने पर हैं.

क्या है मामला:
अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत पर विदेशी मुद्रा विनियमन का उल्लंघन करने का आरोप है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला साल 2011 का बताया जा रहा है. हालांकि वैभव गहलोत अपने ऊपर लगे इन आरोपों को कई बार खारिज कर चुके हैं.

जोधपुर से फिर लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव:
वैभव गहलोत अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में वह जोधपुर सीट से मैदान में उतरे थे. लेकिन गजेंद्र सिंह शेखावत के हाथों उन्हें करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. बताया जा रहा है कि एक बार फिर वह जोधपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं.