ED Raid in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में कई अफसरों के यहां ED के छापे, सुबह 5 बजे से करवाई

जिनके यहां छापेमारी हुई वे सभी CM के नजदीकी अफसर

1525

ED Raid in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में कई अफसरों के यहां ED के छापे, सुबह 5 बजे से करवाई

 

Raipur : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज सुबह छत्तीसगढ़ के कई अफसरों के यहां छापामारी की। यह कार्रवाई मंगलवार अलसुबह से शुरू हुई। बताया जा रहा है कि ED की टीम ने रायपुर, भिलाई, दुर्ग, महासमुंद, रायगढ़ में आईएएस अफसर, CA सहित नेताओं के यहां रेड मारी है।

अभी तक मिली खबरों के अनुसार रायपुर के देवेंद्र नगर में CA विजय मालू के घर ED ने छापा मारा। इसके अलावा रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के निवास, महासमुंद में नेता अग्नि चंद्राकर, अनुपम नगर में सूर्यकांत तिवारी के यहां दबिश दी है। साथ ही माइनिंग हेड IAS जेपी मौर्या के रायपुर स्थित आवास में भी ED ने छापा मारा। CM ऑफिस में उप सचिव सौम्या चौरसिया के दुर्ग निवास पर ED पहुंची है।

प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम मंगलवार सुबह प्रदेश के अलग-अलग जिलों में छापे के लिए गई। जिनके यहां छापे मारे गए वे सभी अफसर CM भूपेश बघेल के करीबी बताए जा रहे हैं।

इससे पहले आयकर विभाग ने भी इस साल जून में मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यालय में तैनात उप सचिव सौम्या चौरसिया के दो ठिकानों समेत 7 जगहों पर छापेमारी की थी। अन्य पांच ठिकाने बिजनेसमैन सूर्यकांत तिवारी से जुड़े थे। आयकर विभाग ने इस दौरान छत्तीसगढ़ में रायपुर, दुर्ग, महासमुंद और कुछ अन्य जगहों पर सर्च की थी।