

ED Raid: CG में 2161 करोड़ के घोटाले में पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य पर शिंकजा,14 लोकेशन पर ED की छापेमारी
ED Raid: छत्तीसगढ़ में 2161 करोड़ के घोटाले में पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य पर शिंकजा कसा है। इस मामले में ED ने भिलाई सहित अलग-अलग 14 लोकेशन पर छापेमारी की कार्रवाई की है।
सुबह-सुबह हुई इस रेड के बाद रायपुर समेत पूरे राज्य की राजनीति में हलचल मच गई है. बताया जा रहा है कि ED की कई टीमें एक साथ अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही हैं और इस दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों और डिजिटल डाटा की जांच की जा रही है.
*राज्यभर में 14 स्थानों पर छापेमारी*
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार सुबह रेड मारी. केंद्रीय जांच एजेंसी ने राज्यभर में कुल 14 स्थानों पर छापेमारी की, जिसमें चैतन्य बघेल के ठिकाने भी शामिल हैं. यह कार्रवाई कथित आर्थिक अनियमितताओं और धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) से जुड़े मामलों को लेकर की जा रही है.
जांच एजेंसी के सूत्र के मुताबिक, ये सर्च ऑपरेशन छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले से जुड़े मामले में किया गया. छत्तीसगढ़ में हुए ये शराब घोटाला से जुड़ा मामला करीब 2161 करोड़ का है. इस मामले में अब तक कई चर्चित अधिकारियों और एक पूर्व मंत्री की भी गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन अब जैसे जैसे तफ्तीश का दायरा आगे बढ़ रहा है, कई लोगों की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं.