भूमाफिया के यहां ED का छापा, 110 करोड़ के बैंक लोन घोटाले का मामला!
Indore : कुख्यात भूमाफिया चंपू उर्फ रितेश अजमेरा के यहां सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने पालीवाल नगर स्थित घर पर छापा मारा। ईडी के अधिकारियों के साथ ही बैंक के भी अधिकारी है और करीब 6 अधिकारी छापे के लिए पहुंचे।
यह छापेमारी यहां सेटेलाइट कॉलोनी में 110 करोड़ के बैंक लोन घोटाले की जांच के लिए की गई है। ईडी के अफसरों ने पूरा घर जांचा, पत्नी के भी लिए बयान लिए।
बताया गया कि ईडी और बैंक के अफसरों ने आते ही घर का दरवाजा बंद किया और अपना परिचय दिया। इसके बाद पूरे घर की सघन सर्चिंग की गई और सेटेलाइट जमीन से जुड़े मामले के सभी दस्तावेज निकाले गए। इसमें बैंक लोन, जमीन के कागज के साथ ही कंपनी से जुड़े दस्तावेज थे।
सर्चिंग के बाद जरूरी दस्तावेज कब्जे में लेने के बाद चंपू और पत्नी योगिता अजमेरा के बयान शुरु हुए। खबर लिखे जाने तक कार्यवाही जारी है।