School Recruitment Scam : स्कूल भर्ती घोटाले में ईडी टटोलेगी सायोनी घोष के बैंक खाते

551

 School Recruitment Scam :  स्कूल भर्ती घोटाले में ईडी टटोलेगी सायोनी घोष के बैंक खाते

कोलकाता, 4 जुलाई स्कूल भर्ती मामले में शामिल सायोनी घोष के खिलाफ ईडी को कोई प्रत्यक्ष प्रमाण नहीं मिले है. जांच एजेंसी इस बात की जांच कर रही है कि क्या कथित घोटाले की आय घोष या उनके परिवार के सदस्यों द्वारा किसी व्यवसाय या संपत्ति में तो निवेश नहीं की गई.ईडी ने बंगाल के कथित शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में टीएमसी नेता सायोनी घोष से शुक्रवार को भी लंबी पूछताछ की थी.

Saayoni Ghosh Twitter पर: "#BehindTheScene #BouKenoPsycho 😈 🎥 ❤️ 👼🏻 #ComingSoon #OnlyOnHoichoi #Hoyejaak https://t.co/hwi0HvuXiJ" / Twitter

 ईडी ने पश्चिम बंगाल स्कूल भर्ती मामले में बुधवार को दूसरे दौर की पूछताछ के लिए अभिनेत्री से नेता बनीं सायोनी घोष को अपने बैंक खातों और संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज लाने के लिए कहा है.सायोनी घोष (Saayoni Ghosh) ने कहा था कि उन्होंने कुछ दस्तावेज जमा किए हैं और ईडी अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग किया है.

सूत्रों ने बताया कि घोष को परिवार के सदस्यों के भी दस्तावेज़ लाने को कहा गया है.

स्कूल भर्ती मामले में शामिल सायोनी घोष के खिलाफ ईडी को कोई प्रत्यक्ष प्रमाण नहीं मिले है. जांच एजेंसी इस बात की जांच कर रही है कि क्या कथित घोटाले की आय घोष या उनके परिवार के सदस्यों द्वारा किसी व्यवसाय या संपत्ति में तो निवेश नहीं की गई.

सूत्रों ने आगे कहा कि निष्कासित युवा तृणमूल कांग्रेस नेता कुंतल घोष पर घोटाले की आय को संपत्तियों और व्यवसायों में निवेश करने का आरोप है.

इससे पहले ईडी ने कुंतल घोष द्वारा टॉलीवुड अभिनेता बोनी सेनगुप्ता को वाहन खरीदने के लिए 40 लाख रुपये का ऋण देने की जानकारी ट्रैक की थी.

सेनगुप्ता ने केंद्रीय एजेंसी के सामने यह बात स्वीकार की और बाद में ईडी को रकम भी लौटा दी.

सूत्रों ने बताया कि ईडी यह पता लगाना चाहती है कि क्या सायोनी घोष भी ऐसे मामलों मेंं शामिल हैं.

30 जून को ईडी ने सायोनी घोष से 11 घंटे तक पूछताछ की.एजेंसी सूत्रों के मुताबिक सायोनी घोष ने सवालों के कई विरोधाभासी जवाब दिए.

Punishment in Bribery Case : पूर्व निगम आयुक्त को रिश्वत मामले में 5 साल की सजा सुनाई!