ED’s Action: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री गिरफ्तार

1244

मुंबई: महाराष्ट्र- मुंबई से एक बड़ी खबर आ रही है। सरकार के मंत्री नवाब मलिक जो एनसीपी के बड़े नेता हैं, को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उन पर पूछताछ में सहयोग नहीं करने का आरोप है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें अंडरवर्ल्ड से रिश्तो के आरोप में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है। उनका नाम दाऊद के भाई इकबाल कासकर ने लिया था।

WhatsApp Image 2022 02 23 at 3.45.00 AM

ईडी की टीम आज सुबह पूछताछ के लिए उनके मुंबई स्थित ऑफिस में पहुंची थी और वही से उन्हें उठा लिया गया।
इसी बीच पता चला है कि एनसीपी नेता शरद पवार ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की है। इसी को लेकर मुख्यमंत्री के निवास पर सीएम और गृहमंत्री के बीच बैठक चल रही है। शाम को शरद पवार सीएम ठाकरे से मिल सकते हैं।

नवाब मलिक को जब गिरफ्तार किया गया तो उनकी बॉडी लैंग्वेज अलग तरह से थी। उन्होंने दफ्तर से बाहर निकलते हुए हाथ उठाकर मुक्का बांधा और जोरदार पंच के साथ हवा में लहराया।