Educated Youth Increased in Country : 83% युवा बेरोजगार, ज्यादातर शिक्षित, ILO के रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा!

2019 के बाद से रेग्युलर वर्कर्स और सेल्फ-एम्प्लॉयड दोनों की इनकम में गिरावट का ट्रेंड!

340

Educated Youth Increased in Country : 83% युवा बेरोजगार, ज्यादातर शिक्षित, ILO के रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा!

New Delhi : लोकसभा चुनाव की राजनीतिक हलचल के बीच देश में बेरोजगारी का मुद्दा एक बार फिर चर्चा में आ गया। इंटरनेशनल लेबर ऑर्गनाइजेशन ने बेरोजगारी पर एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। इंटरनेशनल लेबर ऑर्गनाइजेशन (ILO) के मुताबिक देश में कुल 83% युवा बेरोजगारों हैं।

आईएलओ ने इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन डेवलपमेंट (IHD) के साथ मिलकर ‘इंडिया एम्प्लॉयमेंट रिपोर्ट 2024’ प्रकाशित की। इसके मुताबिक, अगर भारत में 100 बेरोजगार हैं, तो उसमें से 83 लोग युवा हैं। इसमें भी अधिकतर युवा शिक्षित हैं। इंटरनेशनल लेबर ऑर्गनाइजेशन के रिपोर्ट में ये बात भी सामने आई कि देश में पढ़े लिखे युवा बेरोजगारों की सन 2000 के मुकाबले बढ़ गई। साल 2000 में पढ़े-लिखे युवा बेरोजगारों की संख्या कुल युवा बेरोजगारों में 35.2 प्रतिशत थी। जिसके बाद अब साल 2022 में ये संख्या बढ़कर 65.7 प्रतिशत हो गई।

 

तेजी से घट रही लोगों की इनकम

रिपोर्ट में ये भी बात सामने आई है कि देश में लोगों की इनकम पहले से ज्यादा घट गई है। साल 2019 के बाद से रेग्युलर वर्कर्स और सेल्फ-एम्प्लॉयड लोग, दोनों की इनकम में गिरावट का ट्रेंड देखा गया है। वहीं अनस्किल्ड लेबर फोर्स में भी कैजुअल वर्कर्स को 2022 में सही से न्यूनतम मजदूरी भी नहीं मिली।