रॉयल कॉलेज के फार्मेसी विद्यार्थियों का रेलवे अस्पताल में शैक्षणिक भ्रमण!

543

रॉयल कॉलेज के फार्मेसी विद्यार्थियों का रेलवे अस्पताल में शैक्षणिक भ्रमण!

Ratlam : रॉयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के डिप्लोमा फार्मेसी प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने रेलवे अस्पताल रतलाम का शैक्षणिक भ्रमण कर अस्पताल की पेथोलॉजी लेब में आरबीसी एवं डबलू.बी.सी गणना के बारे में नवीनतम उपकरणों के संचालन की प्रक्रिया को समझा। साथ ही साथ दवाइयों के भंडारण एवं फिजियोथेरेपी विभाग की विभिन्न प्रक्रियाओं, मशीनों एवं यंत्रों के बारे में अपनी जिज्ञासा का समाधान किया।

रेलवे अस्पताल के हरेन्द्र सिंह, नर्सिंग ऑफिसर एवं लेब असिस्टेंट का अस्पताल भ्रमण में सहयोग रहा। मुख्य मार्ग दर्शक हरेन्द्र सिंह एवं सीनियर नर्सिंग ऑफिसर ने बताया की इस तरह के भ्रमण से विद्यार्थियों में प्रायोगिक ज्ञान की अभिवृद्धि होती हैं। लाईव प्रैक्टिकल देखने से स्टूडेंट्स में प्रैक्टिकल ज्ञान एवं उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होती हैं।

विद्यार्थियों के 1 दिवसीय भ्रमण का नेतृत्व कॉलेज प्रशासक दिनेश राजपुरोहित, विजिट प्रभारी प्रो. शगुफ्ता खान, प्रो. नीलम जोशी, प्रो.काजल टाक एवं प्रोफेसर नुजहत कुरेशी के सहयोग से संपन्न हुआ।

रॉयल कॉलेज ने रेलवे अस्पताल के इस स्टूडेंट्स विजिट के लिए चीफ मेडिकल सुप्रीटेंडेंट सिम्मी गुप्ता एवं अन्य प्रशासनिक तकनीकी स्टाफ का आभार व्यक्त किया।