कांग्रेस का प्रभावी प्रदर्शन और राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर – संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह द्वारा की गई अशोभनीय टिप्पणी के विरोध में एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ की गई झूठी एफ.आई.आर के खिलाफ मंदसौर जिला कांग्रेस एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला कांग्रेस अध्यक्ष, विधायक श्री विपिन जैन के नेतृत्व में कैलाश मार्ग स्थित बाबा साहब अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर केंद्र सरकार व गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुवे प्रभावी विरोध प्रदर्शन किया ।
इस प्रदर्शन में पूरे जिले से बड़ी संख्या में कांग्रेस जन व महिलाएं शामिल हुई । प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर जोरदार नारे लगाए और अंत में महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन तहसीलदार मंदसौर सोनिका सिंह को देकर अमित शाह को गृहमंत्री के पद से बर्खास्त करने की मांग की गई तथा लोकसभा नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी जी पर की गई झूठी एफआईआर वापस लेने की मांग की गई ।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष व मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन ने कहा की डॉ बाबा साहब अंबेडकर भारत के महान नेताओं में से एक हैं। देश की आजादी के पहले व आजादी के बाद राष्ट्र निर्माण में उनका योगदान निर्विवाद है, ऐसे महान नेता का अपमान देश के गृहमंत्री द्वारा किया जाना अकल्पनीय है व घोर निंदनीय है । लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता व हमारे नेता राहुल गांधी पर झूठी एफआईआर दर्ज करना गलत है जिसका हम सब कांग्रेस जन विरोध करते हैं और मांग करते हैं की झूठी एफआईआर तुरंत वापस ली जाए ।
इस अवसर पर पूर्व विधायक नवकृष्णा पाटिल ने कहा कि डॉ अंबेडकर पर विवादित टिप्पणी करने वाले गृहमंत्री अमित शाह ने अभी तक खेद व्यक्त नहीं किया है और ना आज तक क्षमा याचना की है ।
इस अवसर पर पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रातडिया ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाना चाहिए । उनके एक बयान से पूरे देश में अराजकता की स्थिति निर्मित हुई है ।
इस अवसर पर मंदसौर शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि लोकतंत्र में तानाशाही एवं हिटलर शाही का कोई स्थान नहीं है । भाजपा देश में अराजकता फैला रही है । कांग्रेस इसका मुंह तोड़ जवाब देगी ।
ज्ञापन एवं प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस सचिव महेंद्र सिंह गुर्जर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद, हनीफ शेख, जिला संगठन मंत्री राजेश सिंह रघुवंशी,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गण मंदसौर शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र सिंह तोमर, मंदसौर ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विकास दसोरा, सीतामऊ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पाटीदार,संजीत ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ईश्वरलाल धाकड़, मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा, जिला कांग्रेस पदाधिकारी गोविंद सिंह पवार,कांतिलाल राठौर डॉ प्रीति पाल सिंह राणा, शक्ति दान सिंह सिसोदिया,तरुण खींची, किशन लाल चौहान, अजय लोढ़ा, मनजीत सिंह टुटेजा,अशोक रैकवार, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष इष्टा भाचावत, लक्ष्मण मेघनानी,कमलेश सोनी, वहिद जैदी ,मो.खलील शेख, लियाकत मेव, जगदीश धनगर, सुनील बसेर, संजय नाहर,राजेश फरक्या, माजिद चौधरी, चंद्र सिंह सिसोदिया, अशफाक अली, अंजू तिवारी, संजय सोनी, अनूप जोशी,जिला कांग्रेस के प्रकोष्ठों में सेवादल जिला अध्यक्ष दिलीप देवड़ा, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष रूपल संचेती, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष दीपक सिंह गुर्जर,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अनीश मंसूरी,अजा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष संदीप सलोद,अजजा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रमेश सिंगार, आईटी सेल संयोजक मिथुन कटारिया,आईटी सेल नगर अध्यक्ष योगेंद्र गौड़, पूर्व सेवादल जिला अध्यक्ष अजीत सिंह शक्तावत,पूर्व एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राजेश सोलंकी, पूर्व जिला कांग्रेस सचिव राजेंद्र सेठिया, शैलेंद्र बघेलवाल, गोपाल सिंह गुर्जर,एनएसयूआई नगर अध्यक्ष सम्यक जैन
मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष कन्हैयालाल पाटीदार, मंदसौर ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष घनश्याम कुमावत, मंदसौर शहर ब्लॉक कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष सलीम खान, मल्हारगढ़ कांग्रेस नगर अध्यक्ष कोहिनूर मेव, नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष रफत पयामी, जिला कांग्रेस सचिव अंजू तिवारी, जिला कांग्रेस सचिव श्रीमती अनीता भदोरिया,राखी सत्रावाला, नेहा कुमकुम जैन, वर्षा सांखला, योगिता बैरागी, सुनीता जादौन ,ब्लॉक अमित छाबड़ा,जफर सैयद, शिवरमन सिंह पवार, साबिर कप्तान, मोहम्मद आरिफ,मंडल अध्यक्ष में सर्वश्री अजय सोनी,दशरथ राठौर, पंकज जोशी, मुकेश पाटीदार, वकार खान, चंद्रशेखर अहिरवार, रमेश ब्रिजवानी, सेक्टर अध्यक्ष में सर्वश्री महेश गुप्ता, आरिफ अंसारी, कचरमल जटिया, सादिक गोरी,राजेश खींची साथ ही इस अवसर पर मनोहर नाहटा, अनिल मुलासिया,याकूब मंसूरी,राजेश हिंगड़, रंगलाल धनगर, सावन मकवाना, मनोज जैन, अशांशु संचेती,किशोर टेलर ,अमीन खान, ओम प्रकाश पाटीदार, बंसीलाल रतनावत, मनोहर रतनावत,श्रीचंद भावनानी आदि इस अवसर पर उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजनारायण लाड़ ने किया ।आभार मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने माना ।