विधायक मकवाना के प्रयास रंग लाए ग्राम पंचेड की पहचान अब राम नगर चौराहा से होगी

मकवाना ने 33 लाख के विभिन्न विकास कार्यो का भी भूमिपूजन व लोकार्पण किया

644

विधायक मकवाना के प्रयास रंग लाए ग्राम पंचेड की पहचान अब राम नगर चौराहा से होगी

Ratlam : जिले की रतलाम ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचेड अब राम नगर चौराहा पर नवनिर्मित स्वागत द्वार की वजह से जाना जाएगा।यह बात विधायक दिलीप मकवाना ने शनिवार को ग्राम पंचेड में डाॅ.  केशव बलिराम हेडगेवार द्वारा लोकार्पण के अवसर पर कही। विधायक मकवाना ने इसके साथ ही 28 लाख के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण भी किया।

विधायक मकवाना ने बताया कि विकास कार्यों में 3 लाख की लागत से निर्मित यात्री प्रतीक्षालय व सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण व 25 लाख की लागत के ग्रेवल सड़क का भूमिपूजन किया।

साथ ही विधायक मकवाना ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक गांव में महापुरूषो के नाम से इस तरह के स्वागत द्वार का निर्माण होना चाहिए ताकि सामाजिक सेवा के क्षेत्र में आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा व मार्गदर्शन मिल सके।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा, वरिष्ठ नेता बाबूलाल कर्णधार, मंडल अध्यक्ष दिनेश धाकड़, विवेकानंद चौधरी, उपसरपंच धर्मेन्द्र जाट, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पवन जाट, जनपद उपाध्यक्ष हितेंद्र भाटी, जनपद सदस्य राधेश्याम बोडाना, मोहन चौधरी, पुखराज जाट सहित पदाधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।