Eighty years of excellence : रोटरी क्लब रतलाम का 80वां जन्मदिवस मनाया!

179

Eighty years of excellence : रोटरी क्लब रतलाम का 80वां जन्मदिवस मनाया!

Ratlam : रोटरी क्लब रतलाम का अस्सी वां जन्मदिवस गरिमामय माहौल में भव्य रूप से सागोद रोड़ स्थित निजी स्कूल के परिसर में मनाया गया।

कार्यक्रम में रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय डायरेक्टर राजु सुब्रमण्यम के मुख्य आतिथ्य एवं रोटरी गवर्नर (3040) अनीस मलिक तथा महापौर प्रहलाद पटेल के विशेष आतिथ्य में उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर की गई। कार्यक्रम में करीब 25 रोटरी क्लबों के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे। सभी अतिथियों का रोटरी क्लब रतलाम के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। रोटरी क्लब रतलाम अध्यक्ष दीप्ति कोठारी ने स्वागत उदबोधन देते हुए क्लब की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी एवं आए हुए अतिथियों का शब्दों द्वारा अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब रतलाम के अस्सी साल बेमिसाल के रूप में अस्सी वर्षो में क्लब द्वारा किए गए विभिन्न सेवा कार्यों का ऐतिहासिक चित्रण वीडियो के माध्यम से एलईडी पर प्रदर्शित किया गया।

WhatsApp Image 2025 02 04 at 20.18.52 1

इस अवसर पर रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय डायरेक्टर राजु सुब्रमण्यम ने अपने उदबोधन में कहा कि अस्सी साल के सेवा कार्य का इतिहास देखना अपने आप में बहुत बड़ी बात है। गर्व की बात है कि इतने लोगों को साथ लेकर इतने सेवा कार्य करना। रोटरी एक ऐसी संस्था है जो हमेशा सामाजिक सेवा कार्यो में अग्रणी रहते हुए गरीब वर्ग व जरूरतमंदों की सेवा कार्य पूर्ण निष्ठा से करती है। रोटरी क्लब रतलाम डायलिसिस एवं मधुमेह के क्षेत्र में भी सराहनीय कार्य कर रहा हैं। आप ने इस अवसर पर सभी को रतलाम रोटरी क्लब को अस्सी वर्ष होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

विशेष अतिथि रोटरी गवर्नर (3040) अनीश मलिक ने रतलाम क्लब के अस्सी वर्ष होने पर रतलाम क्लब को बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा कि आपके द्वारा की जा रही सामाजिक सेवाएं प्रशंसनीय हैं और इसी तरह इन सेवा कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाते रहें यही मेरी शुभकामनाएं हैं।

WhatsApp Image 2025 02 04 at 20.18.53

महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा कि रोटरी क्लब ने कई परोपकारी कार्य किए है एवं कर रहा है। मैं क्लब के तमाम सदस्यों से रतलाम को स्वच्छ रतलाम -ग्रीन रतलाम बनाने में सहयोग करने का आह्वान करता हूं। साथ ही अमानक पॉलिथीन एवं डिस्पोजल बंद कर शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में सहयोग करें। निगम ने अपने ढाई साल के कार्यकाल में कई विकास कार्य किए है और आगे भी आप सभी के सहयोग से शहर में विकास के कार्य करते रहेंगे। रोटरी क्लब के जन्मदिवस पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं।

डी.जी.एन. संस्कार कोठारी, पी.डी.जी. अशोक तांतेड तथा गुस्ताद अंकलेसरिया ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब द्वारा पूर्व अध्यक्षों एवं समाजसेवा के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले रोटेरियनों को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति-पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में रवि नाहर, मुकेश जैन, आर.सी.अय्यर, यशोवर्धन कोठारी, लायंस क्लब गवर्नर योगेन्द्र रूनवाल सहित बड़ी संख्या में रोटरी क्लब सदस्यगण सपरिवार उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन टोनी शुक्ला एवं दीपक पंत द्वारा किया गया।