एक भारत श्रेष्ठ भारत: दिल्ली में सभी राज्य सरकारों के भवनों में विविध कार्यक्रम,इस बार भी भारत पर्व के आयोजन नहीं

581

एक भारत श्रेष्ठ भारत: दिल्ली में सभी राज्य सरकारों के भवनों में विविध कार्यक्रम,इस बार भी भारत पर्व के आयोजन नहीं

नीति भट्ट की रिपोर्ट

नई दिल्ली। पर्यटन मन्त्रालय के निर्देश पर एक भारत श्रेष्ठ भारत के अन्तर्गत दिल्ली में स्थित सभी राज्य सरकारों के राज्य भवनों में तीन दिवसीय विविध कार्यक्रमों के आयोजन शुक्रवार से शुरु हो गए।

केन्द्रीय पर्यटन सचिव वी. विद्यावती ने पिछलें दिनों दिल्ली में स्थित सभी आवासीय आयुक्तों की बैठक में यह आग्रह किया था कि सभी प्रदेश अपने अपने स्टेट भवनों में एक ही छत के नीचे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही अपने राज्यों के खान-पान, हस्त शिल्प वस्तुओं तथा कला एवं संस्कृति के अन्य आयामों का प्रदर्शन करें।

नई दिल्ली के बीकानेर हाउस परिसर में 15 से 20 अगस्त तक आजादी एवं श्रावण उत्सव 2023, मनाया जा रहा है। इस उत्सव का मुख्य आकर्षण रूडा एवं राजिविका महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा आयोजित हस्तशिल्प मेला, विश्व प्रसिद्ध पिचवाई कला एवं फड हस्तचित्र, झूले, मेहंदी, ब्लोक प्रिंटिंग एवं लाजवाब राजस्थानी व्यंजन आदि है। राजस्थान के आवासीय आयुक्त धीरज श्री वास्तव ने केन्द्रीय पर्यटन सचिव और विभिन्न राज्यों के आवासीय आयुक्तों तथा प्रवासी राजस्थानियों को श्रावण और तीज उत्सव में भाग लेने के लिए आमन्त्रित किया है।
इसी प्रकार गुजरात सरकार के गर्वी गुजरात और गुजरात भवन में भी गुजराती व्यंजन उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने गुजराती ज़ायक़ा का आनन्द उठाया।

इस बार भी भारत पर्व के आयोजन नहीं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वाधीनता दिवस और गणतंत्र दिवस पर भारत पर्व मानने की नई परम्परा शुरू की थी। इसके अंतर्गत स्वाधीनता दिवस पर कर्तव्य पथ और गणतंत्र दिवस पर लाल किला परिसर के बाहर झांकियों की झलक और विविध कार्यक्रमों का आयोजन होते थे लेकिन पहलें कोविड और बाद में सेण्ट्रल विस्टा के कार्यों के चलते उसमें व्यवधान आया । हालाँकि गणतंत्र दिवस पर लाल किला परिसर के बाहर विभिन्न प्रदेशों की झांकियों का प्रदर्शन और विविध कार्यक्रमों का सिलसिला फिर से शुरू हो गया लेकिन कर्तव्य पथ पर यें कार्यक्रम थम गए हैं। इसीलिए एक भारत श्रेष्ठ भारत के अन्तर्गत दिल्ली में स्थित सभी राज्य सरकारों के राज्य भवनों में ही कार्यक्रम करने की हिदायत दी गई है जिसमें कुछ प्रदेश बढ़ चढ़ कर और कुछ मंद चाल से यह कार्यक्रम आयोजित कर रहें हैं।