SSC परीक्षा में फर्जी तरीके से छोटे भाई की जगह बैठा बड़ा भाई

741

SSC परीक्षा में फर्जी तरीके से छोटे भाई की जगह बैठा बड़ा भाई

भोपाल
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) द्वारा आयोजित सीआईएसएफ जेडी आरक्षक भर्ती परीक्षा से फर्जी परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया है। उक्त परीक्षा सीआईएसएफ कैंप भेल में आयोजित की गई थी। आरोपी अपने छोटे भाई के स्थान पर परीक्षा देना चाहता था। एसटीएफ के इंपुट के आधार पर सीआईएसएफ ने आरोपी को हिरासत में लिया। जिसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए उसे गोविंदपुरा पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
गोविंदपुरा थाना पुलिस ने बताया कि 23 वर्षीय सतेंद्र पाल सिंह फिरोजाबाद का निवासी है। सतेंद्र गुरुवार को सीआईएसएफ की फिजीकल परीक्षा देने के लिए आया था। जहां एसटीएफ ने उसके फर्जी परीक्षार्थी होने की सूचना पहले ही सीआईएसएफ को दे रखी थी। उसके पास मौजूद प्रवेश पत्र में लगे फोटो से भी उसका चेहरा नहीं मिल रहा था। लिहाजा सीआईएसएफ ने उसे हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। तब उसके फर्जी परीक्षार्थी होने का खुलासा हुआ। तब उसे गोविंदपुरा पुलिस के हवाले किया गया। जहां आरोपी ने बताया कि अंकित पाल सिंह उसका छोटा भाई है। उसी के स्थान पर वह परीक्षा देना चाहता था। उसके सामान की तलाशी में पुलिस को जबलपुर से बना एससीएसटी का फर्जी प्रमाण पत्र मिला है। इसी के साथ उसके पास से अंकित नाम से बना आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज मिले हैं। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह भाई का सिलेक्शन सीआईएसएफ में कराना चाहता था। इसके लिए उसके स्थान पर पहले रिटर्न परीक्षा और पास हो गया। फिजीकल के दौरान पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के संबंध में एसटीएफ को उसके किसी करीबी रिश्तेदार ने इंपुट दिया था। आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कूट रचित दस्तावेज तैयार करने का प्रकरण दर्ज कर लिया है। उसे आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।