Elderly Mother-in-Law Thrown out of House : बहू और पोती ने बुजुर्ग सास को घर से निकाला, बेटे को झूठे आरोप में जेल भिजवाया!

एसडीओपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया, जांच शुरू!

552

Elderly Mother-in-Law Thrown out of House : बहू और पोती ने बुजुर्ग सास को घर से निकाला, बेटे को झूठे आरोप में जेल भिजवाया!

Tikamgarh : जिले के व्हाइट हाउस परिसर में बुधवार दोपहर एक मार्मिक दृश्य सामने आया, जब एक बुजुर्ग महिला आंसुओं के साथ सड़क पर बैठी दिखाई दी। मीडिया की टीम ने जब उनसे कारण पूछा, तो उन्होंने बताया कि उन्हें उनकी ही बहू और पोती ने घर से निकाल दिया। महिला ने आरोप लगाया कि बहू और पोती जमीन-मकान ओर ज्वेलरी के विवाद में उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही हैं।

बुजुर्ग महिला ने बताया कि उनकी पोती ने उनके बेटे और अपने ही पिता पर छेड़छाड़ व दुष्कर्म जैसे गंभीर आरोप लगाकर जेल भिजवा दिया। यह परिवार लंबे समय से आपसी कलह से जूझ रहा है और अब स्थिति यह हो गई है कि उन्हें उनके ही घर से बाहर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि 26 अप्रैल को सुरक्षा के लिए घर में सीसीटीवी कैमरे लगाए थे, जिन्हें हटाकर डीवीआर भी गायब कर दिया गया।

IMG 20250501 WA0235

बुजुर्ग महिला ने यह भी बताया कि उनकी बेटी जो शासकीय नौकरी में है, भाई की खबर सुनकर घर आई थी। लेकिन, उसे भी बाहर निकाल दिया गया। वह अब किराये के कमरे में रहने को मजबूर है। मीडिया ने यह मामला एसडीओपी राहुल कटारे तक पहुंचाया, जिन्होंने तत्काल संज्ञान लेते हुए कोतवाली थाना पुलिस को एफआईआर दर्ज करने और महिला पुलिसकर्मियों को मौके पर भेजने के निर्देश दिए। पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है।