Election Commission’s Preparations : 26 लाख वोटरों के घर-घर जाकर BLO चेक कर रहे!

40% से अधिक दिव्यांग वोटर जो 18 साल की आयु पार कर चुके!

460

Election Commission’s Preparations : 26 लाख वोटरों के घर-घर जाकर BLO चेक कर रहे!

Indore : इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर निर्वाचन आयोग की तैयारियों में तेजी आ गई। 2 अगस्त से मतदाता सूची का दूसरा संक्षिप्त पुनरीक्षण शुरू हो चुका है यह 31 अगस्त तक चलेगा। बीएलओ भी घर-घर जाकर मतदाताओं के नामों की चेकिंग कर रहे हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय ने दिव्यांग लोगों और मतदाता सूची में शामिल लोगों की वास्तविक संख्या के अंतर को कम करने की एक योजना तैयार की है।

जिले में की मतदाता सूची में करीब 26 लाख मतदाता हैं। जिनमें 13.25 लाख पुरुष, 12.79 लाख महिला और 90 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। डेटा से पता चलता है कि कुल 12,899 पीडब्ल्यूडी मतदाता सूची में दर्ज हैं, लेकिन सामाजिक न्याय विभाग के रिकॉर्ड में करीब 14.500 व्यक्ति पंजीकृत हैं। जो 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग हैं और 18 वर्ष की आयु पार कर चुके हैं।

विशेषज्ञों ने दावा किया कि 2011 की जनगणना के अनुसार तत्कालीन आबादी का लगभग 2.21 प्रतिशत दिव्यांग व्यक्ति थे। जबकि लगभग 65.70 प्रतिशत आबादी 18 वर्ष की आयु वर्ग को प्राप्त करती है जो मतदान के लिए पात्र होती है। वर्तमान में इंदौर की लगभग 38 लाख आबादी है। इस हिसाब से मतदाता सूची में 27 लाख मतदाता का आंकड़ा पार होने की उम्मीद है।

अपर कलेक्टर राजेंद्र रघुवंशी ने कहा कि सामाजिक न्याय विभाग के पास ऐसे व्यक्तियों का रिकॉर्ड नहीं हैं जो मतदाता सूची में 40 प्रतिशत से कम विकलांग हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर के विकलांग व्यक्ति फॉर्म 8 भरकर अपना नाम जोड़ सकते हैं। दिव्यांग व्यक्तियों के लिए फॉर्म 8 न भरने के कई कारण भी हैं। इन मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग डाक मतपत्र भरकर किए जाने की सुविधा भी दी गई है। ज्यादातर दृष्टिबाधित या लोकोमोटिव पीडब्ल्यूडी फॉर्म 8 भरते हैं।

जागरूकता कार्यक्रम चला रहे
उन्होंने कहा कि इंदौर चुनाव कार्यालय ने सिस्टमैटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन (एसवीईईपी) के तहत जन जागरूकता पैदा करने और पात्र लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कई गतिविधियों करने की योजना बनाई है।