Election Gimmick : कांग्रेस MLA ने ‘शेख चिल्ली किराना स्टोर’ खोला

968

Election Gimmick : कांग्रेस MLA ने ‘शेख चिल्ली किराना स्टोर’ खोला

Indore : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव की सुगबुगाहट तेज होने के साथ ही कांग्रेस ने नए राजनीतिक हथकंडे शुरू कर दिए। कांग्रेसी नेता महंगाई को प्रमुख चुनावी मुद्दा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। रोज नए नए तरीकों से भाजपा की राज्य और केंद्र सरकारों को टारगेट कर रहे है।

   विधानसभा-एक के वार्ड तीन में कांग्रेस विधायक और उनके समर्थकों ने शेख चिल्ली किराना स्टोर खोलते हुए मात्र एक रुपए में आलू,प्याज और अन्य किराना सामान बेचा। शुक्रवार को मुस्लिम बहुल वार्ड तीन में कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रमोद द्विवेदी सहित अन्य कांग्रेसियों ने शेख चिल्ली किराना स्टोर खोला।

Read More… OBC Woman Insulted : जिला पंचायत की महिला OBC प्रतिनिधि का अपमान 

   यहां खरीदारी करने वाले ग्राहक भी आए जिन्हें एक रुपए किलो में आलू, प्याज और अन्य किराना सामान बेचा। दुकान में कई सामान था जो एक रुपए में देखते-देखते बिक गया। कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने बताया की भाजपा सरकार जनता को गुमराह कर रही है। और उन्ही को सबक सिखाने के लिए कांग्रेस ने मैदान पकड़ लिया है।

Read More… Aarti Dayal’s Blackmailing Story : नाम बदले, पति बदले फिर हनीट्रैप से 15 करोड़ कमाए