Election Observer: MP के 25 IAS अधिकारी बनेंगे प्रेक्षक, जाएंगे बिहार – कराएंगे चुनाव,2001 से 2012 बैच के IAS अफसर है शामिल

460

Election Observer: MP के 25 IAS अधिकारी बनेंगे प्रेक्षक, जाएंगे बिहार – कराएंगे चुनाव,2001 से 2012 बैच के IAS अफसर है शामिल 

 

भोपाल:  मध्यप्रदेश के 25 आईएएस अधिकारियों को बिहार में होने जा रहे विधानसभा चुनाव और उपचुनावों के लिए प्रेक्षक बनाया गया है। इन अफसरों की भारत निर्वाचन आयोग में ट्रेनिंग भी हो चुकी है। अब जल्द ही ये चुनावों मं प्रेक्षक के रुप में काम करने के लिए रवाना होंगे।

मध्यप्रदेश के जिन अफसरों को बिहार चुनाव के लिए प्रेक्षक बनाया गया है उनमें दो हजार बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और मध्यप्रदेश में राज्य खाद्य आयोग के सदस्य सचिव शोभित जैन, इसी बैच की आईएएस और सामाजिक न्याय विभाग की प्रमुख सचिव सोनाली वायंगणकर, राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव विवेक पोरवाल, 2001 बैच के आईएएस और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख सचिव पी नरहरि, 2003 बैच के आईएएस और स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव संजय गोयल, 2004 बैच के आईएएस और श्रम विभाग के सचिव रघुराज एमआर, 2005 बैच की आईएएस सचिव महिला एवं बाल विकास जीवी रश्मि, 2007 बैच के आईएएस और हस्तशिल्प एवं हाथकरघा आयुक्त मदान गोजे विभीषण नागरगोजे इसी बैचके आईएएस डायरेक्टर बीजीटीआर स्वतंत्र कुमार सिंह, 2008 बैच के आईएएस मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन के एमडी भरत यादव, 2009 बैच के आईएएस गृह सचिव अभिषेक सिंह, इसी बैच के आईएएस डायरेक्टर कृषि अजय गुप्ता, आईजी रजिस्ट्रेशन अमित तोमर, मध्यप्रेश पावर मैनेजमेंट कंपनी जबलपुर के एमडी अविनाश लवानिया, उद्यानिकी आयुक्त प्रीति मैथिल, 2010 बैच के आईएएस अपर सचिव पिछड़ा वर्ग अनुराग चौधरी, खाद्य आयुक्त कर्मवीश शर्मा, स्वास्थ्य आयुक्त तरुण राठी, 2011 बैच के आईएएस और अपर सचिव राजस्व गौतम सिंह, मध्यप्रदेश कौशल विकास परियोजना के प्रोजेक्ट डायरेक्टर गिरीश शर्मा, राज्य शिक्षा केन्द्र के डायरेक्टर हरजिंदर सिंह, डायरेक्टर बाल्मी सरिता बाला ओम प्रजापति,नवीन एवं नवकरणीय उर्जा विभाग के अपर सचिव वीरेन्द्र कुमार, 2012 बैच के आईएएस और मध्यप्रदेश गृह निर्माण मंडल के आयुक्त फटिंग राहुल हरिदास, मार्कफेड के एमडी पुरुषोत्तम कुमार शामिल है इन सभी की भारत निर्वाचन आयोग में तीन अक्टूबर को ट्रेनिंग हो चुकी है। अब ये सभी बिहार चुनाव के लिए भेजे जाएंगे।