Election Result 2022 : चुनाव आयोग ने जीत के जश्न से रोक हटाई

फिर भी EC ने जीत के जश्न में भी एक पेंच डाल दिया

1032

New Delhi : मतदान वाले पांच राज्यों में COVID-19 की स्थिति को देखते हुए चुनाव आयोग ने मतगणना के दौरान और बाद में विजय जुलूसों पर दिशा निर्देशों में ढील देने का निर्णय लिया है। विजय जुलूस पर प्रतिबंध वापस ले लिया। हालांकि, यह छूट ADM के मौजूदा निर्देशों और संबंधित जिला अधिकारियों द्वारा लगाए गए निवारक उपायों के अधीन होगी।

इससे पहले बुधवार को चुनाव आयोग ने कहा था कि पंजाब चुनाव के नतीजे आने के बाद कोई विजय जुलूस नहीं निकलेगा। पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ एस करुणा राजू ने कहा था कि विजय जुलूसों पर प्रतिबंध के संबंध में निर्णय भारत के चुनाव आयोग (EC) के दिशा-निर्देशों के अनुसार लिया गया था। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य कोविड-सुरक्षा मानदंडों का पालन करना था।