Electric City Buses Will Run : इंदौर में 150 इलेक्ट्रिक सिटी बसें चलाने की तैयारी! 

छोटी होने के कारण तंग रास्तों में भी ये बसें आसानी से चल सकेंगी!

279

Electric City Buses Will Run : इंदौर में 150 इलेक्ट्रिक सिटी बसें चलाने की तैयारी! 

Indore : बीआरटीएस पर इलेक्ट्रिक आई-बसें चलाने के बाद अब एआईसीटीएसएल (अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड) शहर में डेढ़ सौ इलेक्ट्रिक बसें चलाने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि ये सभी बसें 9 मीटर लंबी होगी, ताकि तंग रास्तों पर भी संचालन हो सके।

वर्तमान में शहर में 65 मिडी बसों का संचालन किया जा रहा है, लेकिन सभी डीजल से संचालित हो रही है। एआईसीटीएसएल ने भारत सरकार की पीएम ई -बस सेवा योजना के तहत 150 मिडी ईवी बसों का प्रस्ताव तैयार कर भेजा है। योजना में 20 से 40 लाख आबादी वाले शहर में 150 ईवी बसों का संचालन का प्रावधान है। इसमें इंदौर फिट बैठता है।

योजना में पीपीपी मॉडल पर ईवी बसों का संचालन होगा। इसमें टेंडर से लेकर सभी तरह की प्रक्रिया केंद्र सरकार द्वारा ही की जाएगी। इन ईवी बसों की पार्किंग, चार्जिंग, मेंटेनेंस और सब स्टेशन स्थापित करने के लिए आईएसबीटी, कुमेड़ी में जगह तय की गई है। यह ईवी एसी बसें मिडी बस श्रेणी में 9 मीटर लंबी होगी। अधिकारियों के अनुसार केंद्र सरकार की योजना के तहत इन मिडी ईवी बसों का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। टेंडर से लेकर सभी तरह की प्रक्रिया केंद्र स्तर पर ही होगी।