Electricity Bill : बिजली का बिल भरने की अंतिम तारीख 2, वेतन मिलता है 10 को!

गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को विलम्ब शुल्क के साथ बिल भरना पड़ रहा!

448

Electricity Bill : बिजली का बिल भरने की अंतिम तारीख 2, वेतन मिलता है 10 को!

Indore : पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने जब से व्हाट्सअप पर बिजली के बिल देना शुरू किया है, घरों का बजट गड़बड़ा गया। शहर के कई क्षेत्रों में बिजली का बिल भुगतान करने की अंतिम तारीख 2 होती है। जबकि, निजी संस्थानों में कार्यरत अधिकांश लोगों को वेतन महीने की 7 से 10 तारीख के आस-पास मिलता है। ऐसे में उपभोक्ता समय पर बिजली का बिल भुगतान नहीं कर पा रहे हैं।

विलम्ब से भुगतान करने पर सरचार्ज भी देना पड़ रहा है। बिजली कंपनी के इस मनमाने फैसले से गरीब और मध्यम वर्ग के लोग परेशान हो रहे हैं। उपभोक्ताओं की मांग है कि बिल भुगतान की अंतिम तारीख 10 कर देना चाहिए। जानकारी अनुसार बिजली कंपनी ने कुछ महीने पूर्व मोबाइल एप से मीटर रीडिंग शुरू की है। इसके बाद से ही बिजली का बिल रीडिंग लेने के चंद घंटों बाद ही या अगले दिन लोगों को मोबाइल पर प्राप्त हो जाता है। शहर के लगभग सभी क्षेत्रों में मीटर रीडिंग महीने की 15 तारीख से शुरू हो जाती है। ऐसे में लोगों को 15 से 20 तारीख के बीच लोगों को उनके मोबाइल पर बिल मिल जाता है। जिस पर भुगतान की अंतिम तारीख 2 से 5 तक होती है, जबकि लोगों को जिनकी प्राइवेट सर्विस है, उन्हें वेतन ही महीने की 10 तारीख के आस-पास मिलता है।

अंतिम तारीख जल्द होने से उपभोक्ता बिजली के बिलों का कई बार समय पर भुगतान नहीं कर पा रहे हैं। पश्चिम क्षेत्र की कई कॉलोनियों समाजवादी इंदिरा नगर, स्कीम नंबर 71, सुदामा नगर, द्रविड़ नगर समेत कई अन्य क्षेत्रों में तो महीने की 2 तारीख ही भुगतान की आखिरी होती है। उपभोक्ता जब देर से बिल का भुगतान करता है तो उसे सरचार्ज भी देना पड़ रहा है, जिससे महंगाई के दौर में उन्हें एक और चपत लग रही है।

अधिकारियों का अदूरदर्शिता

उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली कंपनी रीडिंग भले ही 20 तारीख को ले, लेकिन बिल भुगतान की अंतिम तारीख महीने की 10 ही होना चाहिए। इससे हमें बड़ी सुविधा भी होगी और जेब पर सरचार्ज का अतिरिक्त बोझ भी नहीं लगेगा। शहर में लाखों मध्यमवर्गीय परिवार हैं, जो प्राइवेट नौकरी करते हैं और उन्हें वेतन 10 तारीख को ही मिलता है।

उपभोक्ताओं की पीड़ा

बिजली उपभोक्ता वंदना ने बताया कि मेरे पति की प्राइवेट ऑफिस में नौकरी हैं। कोरोना के बाद पहले तो वेतन कम कर दिया गया। साथ ही वेतन भी 10 तारीख के आस-पास मिलता है। बिजली का बिल भरने की 2 तारीख होने से परेशानी होती है। जबकि, दीपाक्षी का कहना था कि मेरे पति को भी वेतन 7 से 10 तारीख के बीच मिलता है। बिजली के बिल की अंतिम तारीख 2 या 3 होती है, कुछ महीनों से सरचार्ज के साथ बिल भरना पड़ रहा है। इससे घर का बजट बिगड़ जाता है।