Electricity Will Be Expensive : पहली अप्रैल से बिजली 10 पैसे प्रति यूनिट महंगी!
Bhopal : मध्य प्रदेश में एक अप्रैल से बिजली दस पैसे प्रति यूनिट तक महंगी हो जाएगी। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विद्युत नियामक आयोग द्वारा भोपाल, इंदौर और जबलपुर में दावे-आपत्ति की औपचारिकता पूरी कर ली गई है। उल्लेखनीय है कि फ्यूल कास्ट बढ़ने के कारण विद्युत कंपनियों ने बिजली की दर बढ़ाना प्रस्तावित किया था।
बिजली दर में 20 से 25 पैसे प्रति यूनिट वृद्धि का प्रस्ताव था।
जानकारी के अनुसार विद्युत कंपनियों ने नवंबर 2022 में नियामक आयोग के सामने घाटे और लगातार विद्युत उत्पादन में बढ़ रहे खर्च को दर्शाते हुए बिजली दर में 20 से 25 पैसे प्रति यूनिट वृद्धि का प्रस्ताव दिया था।
इसके बाद आयोग ने सभी पक्षों से दावे-आपत्ति लेकर दर में वृद्धि के प्रस्ताव को अंतिम रूप दे दिया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इस वृद्धि से सरकार को 500 करोड़ रुपए का अतिरक्त राजस्व मिल सकता है।