Elementary Education Report : प्रारंभिक शिक्षा की रिपोर्ट में छिंदवाड़ा अव्वल रहा, इंदौर-भोपाल फिसड्डी!

सिवनी दूसरे, छतरपुर तीसरे नंबर पर, रतलाम, उज्जैन, विदिशा, सागर की हालत सबसे कमजोर!

621

Elementary Education Report : प्रारंभिक शिक्षा की रिपोर्ट में छिंदवाड़ा अव्वल रहा, इंदौर-भोपाल फिसड्डी!

Bhopal : प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने 9 अगस्त को प्रदेश के जिलेवार रैंकिंग जारी की। इसके तहत कक्षा 1 से 8 तक का जिलेवार रिपोर्ट कार्ड जारी की गई। टॉप टेन में पहले नम्बर पर छिंदवाड़ा जिला रहा। टॉप-10 में आए जिलों के नाम हैं छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिवनी, छतरपुर, शाजापुर, दमोह, नरसिंहपुर, नीमच, डिंडोरी, सीहोर। वहीं रतलाम, उज्जैन, विदिशा, सागर की हालत सबसे कमजोर है।

जारी रिपोर्ट कार्ड और रैकिंग पर नजर उच्च शिक्षा के हब में ही डाली जाए तो इंदौर-भोपाल जैसे बड़े शहर और शिक्षा का हब माने जाने सेंटर टाप टेन में भी जगह नहीं बना सके। इंदौर न केवल फिसड्डी साबित रहा, बल्कि वह टाप-10 में भी जगह नहीं बना सका। महानगर में प्रारंभिक शिक्षा की ऐसी स्थिति को लेकर सवाल उठाए जाने लगे हैं। मध्यभारत में उच्च शिक्षा के हब के रूप में विख्यात इंदौर में शिक्षा की यह कमजोर बुनियाद चौंकाने वाली है। सवाल उठता है कि आखिर इस स्थिति के लिए कौन जिम्मेदार है और इस स्थिति से कैसे उबरा जा सकता है?

वार्षिक रिपोर्ट कार्ड और रैकिंग में छिंदवाड़ा पहले नंबर पर रहा। इसके बाद, महानगर में प्रारंभिक शिक्षा की इस दयनीय स्थिति को लेकर अब तरह तरह के सवाल उठने लगे हैं। इसके अतिरिक्त शाजापुर, दमोह, नरसिंहपुर, नीमच, डिंडोरी एवं सीहोर जिले टाप टेन में शामिल रहे। इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर सहित सभी बड़े शहरों में प्रारंभिक शिक्षा की यह बदहाल स्थिति चौंकाने वाली है।