Elephant Attack on Truck: हाथी ने पर्यटकों पर किया हमला, ट्रक को ही हवा में उठा दिया

774
Elephant Attack on Truck:

Elephant Attack on Truck:हाथी ने पर्यटकों पर किया हमला, ट्रक को ही हवा में उठा दिया!

सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर देखा जा रहा है। वीडियो एक हाथी से जुड़ा है जो जंगल में आराम से टहल रहा है। इधर ट्रक में बैठे पर्यटक भी हाथी को देखने पहुंचे हुए हैं।

पर्यटकों से भरा ट्रक थोड़ा और करीब जाता, इससे पहले गजराज बुरी तरह भड़क गए। उन्होंने ऐसा तांडव मचाया कि किसी भी पर्यटक ने सपने में भी इसकी कल्पना नहीं की होगी। हाथी ने पूरा ट्रक ही हवा में उड़ दिया। वीडियो शुरुआत से देखने पर मालूम होता है कि ट्रक में काफी पर्यटक हैं। सभी जानवरों को देखने के लिए जंगल की सैर पर निकले हैं।

हवा में उड़ा दिया ट्रक

फ्रेम में आगे देखेंगे कि ट्रक धीरे-धीरे आगे बढ़ता है कि तभी नजर हाथी पर पड़ती है। मालूम होता है कि हाथी भोजन की तलाश में व्यस्त है। वो भोजन तलाश कर रहा है कि पर्यटकों से भरा ट्रक उसके करीब आ धमका। बस यही बात हाथी को पसंद नहीं आई। वो बुरी तरह गुस्सा हो गया और पूरी रफ्तार में ट्रक के करीब पहुंचा। हाथी ने सूंड से ट्रक को पीछे की तरफ धकेलना शुरू कर दिया। इधर ड्राइवर वाहन को पीछे करता, गुस्सैल हाथी ने इसके बाद सूंड से ट्रक को हवा में उड़ा दिया। हाथी का गुस्सा इसके बाद भी शांत नहीं होता है और फिर से हमला करता है।

Effect of company:संगत से सब होत है संगत से सब जाय”,तोते पर हुआ कुत्ते की संगत का असर! 

View this post on Instagram

 

A post shared by Earth Reels (@earth.reel)