Elon Musk : Twitter खरीदने के मजाक को एलन मस्क ने सच कर दिखाया!

खरीद के बाद लिखा 'मुझे उम्मीद है कि मेरे सबसे प्रखर आलोचक ट्विटर पर बने रहेंगे'

702

अमेरिका की बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला के CEO एलन मस्क का जब ट्विटर अकॉउंट सस्पेंड किया गया था, तो उन्होंने सोशल मीडिया पर एक मैसेज पोस्ट किया था ‘सोच रहा हूँ, ट्विटर खरीद लूं!’ उनके इस मैसेज को तब मजाक समझा गया था, पर उन्होंने ये सच कर दिखाया। उन्होंने 13 दिन की डील में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ‘ट्विटर इंक’ को 44 अरब अमेरिकी डॉलर में खरीद लिया। ट्विटर का मालिक बनने के बाद मस्क ने सोमवार शाम एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा ‘मुझे उम्मीद है कि मेरे सबसे प्रखर आलोचक ट्विटर पर बने रहेंगे। यही मेरी स्वतंत्र अभिव्यक्ति का अर्थ है।’
जानकारी बताती है कि एलन मस्क ने 14 अप्रैल को 54.20 डॉलर प्रति शेयर में ट्विटर खरीदने का प्रस्ताव दिया था। इस प्रस्ताव के मुताबिक ट्विटर की कीमत 41 अरब डॉलर हो रही थी। ट्विटर में 9.2% हिस्सेदारी खरीदने के बाद मस्क का यह ऑफर दिया था। इस ऑफर का ट्विटर के कई शेयरधारकों ने विरोध भी किया था। इसके बाद मस्क ने राशि को बढ़ाकर 46.5 अरब डॉलर किया था। अंततः यह सौदा हो गया। मस्क का कहना है कि यदि यह सौदा नहीं होता, तो वे खुले बाजार से शेयर खरीद कर अपनी हिस्सेदारी बढ़ाते!

मस्क को रोकने के लिए ट्विटर ने शेयरहोल्डर राइट्स प्लान को मंजूरी भी दे दी थी। मस्क के प्रस्ताव को लेकर शेयरधारकों में संशय बना हुआ था। मस्क के प्रस्ताव को ट्विटर के प्रमुख निवेशक सऊदी के प्रिंस अल वालेद बिन तलाल अल सऊद ने ठुकराया था। उन्होंने कहा था, मुझे नहीं लगता कि प्रस्ताव इसके असली मूल्य के आसपास है। मस्क ने इसी महीने ट्विटर की 9.2% हिस्सेदारी खरीदी और सबसे बड़े शेयरधारक बन गए। इसके बाद उन्हें ट्विटर के बोर्ड में शामिल होने का न्योता मिला था। मस्क को 9 अप्रैल को बोर्ड में शामिल होना था, लेकिन उसी सुबह वे मुकर गए।
मस्क ने 54.20 डॉलर प्रति शेयर की दर से यह सौदा किया। मस्क के लिए यह सौदा फायदे का रहा। ट्विटर के शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 73.34 डॉलर प्रति यूनिट रहा है। इस हिसाब से मस्क की यह खरीदारी 19.14 डॉलर प्रति शेयर सस्ती रही है।

WhatsApp Image 2022 04 26 at 1.37.22 PM

बहुत बदलेगा ट्विटर
मस्क अब नए फीचर्स, ओपन सोर्स एल्गोरिदम के साथ ट्विटर को पहले बेहतर प्रोडक्ट बनाना चाहते हैं। साथ ही स्पैमर को हराकर विश्वास बढ़ाने के लिए एल्गोरिदम को खुला स्रोत बनाया जा सके और सभी को अथेन्टिकेट किया जा सके। मस्क ने लिखा कि ट्विटर में अपार संभावनाएं हैं।

Also Read: जब रात एक बजे सीएम ने एसीएस को हड़काया! 

मस्क को बधाइयां
ट्विटर खरीदने की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर मस्क को बधाई देने वाले संदेश आने लगे। साउथ कैरोलिना की पूर्व गवर्नर निक्की हेली ने ट्वीट किया और लिखा’ न्यू शेरिफ इन टाउन, एलन मस्क को बधाई। हम आपको चीजों को झकझोरते हुए और सभी के लिए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बहाल करते हुए देखना चाहते हैं।’ एक यूजर ने लिखा ‘एलन मस्क अब हमारे ट्विटर लैंडलॉर्ड हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा ‘आपके डैडी कौन हैं ट्विटर एलन मस्क!’