भोपाल में सोनिया और राहुल गांधी के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

1540

भोपाल में सोनिया और राहुल गांधी के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

भोपाल: बेंगलुरु में हुई महा गठबंधन की बैठक से लौट रहे सोनिया और राहुल गांधी के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग भोपाल एयरपोर्ट पर की गई। वे बेंगलुरु में हुई महा गठबंधन की बैठक से लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि खराब मौसम के चलते उनके विमान की यह आपात लैंडिंग कराई गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस विमान से सोनिया और राहुल आ रहे थे, मौसम खराबी होने के कारण उसे भोपाल एयरपोर्ट पर उतरना पड़ा। जानकारी मिलते ही भोपाल के कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा और अन्य कांग्रेस नेता भोपाल एयरपोर्ट पहुंचे।
पता चला है कि सोनिया और राहुल अब 9:30 बजे इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।