Emergency Meeting : बढ़ते कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई

कही फिर से लॉकडाउन की संभावना तो नहीं?

921
Pm modi

 

New Delhi : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अफसरों की उच्च स्तरीय आपात बैठक (High Level Emergency Meeting) बुलाई है। शाम साढ़े 4 बजे होने वाली इस हाई लेवल मीटिंग में कोरोना के वर्तमान हालात की समीक्षा होगी। तीसरी लहर को लेकर तैयारियों का जायजा भी लिया जाएगा। देश में फ़िलहाल पॉजिटिविटी रेट 10% से ऊपर निकल चुका है। ऐसे में संक्रमण थामने के लिए लॉकडाउन जैसे सख्त कदम उठाने के निर्देश भी दिए जा सकते हैं।
प्रधानमंत्री 22 दिसंबर और 26 नवंबर को भी कोरोना हालात की समीक्षा कर चुके हैं। दोनों मीटिंग में प्रधानमंत्री ने टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट (Testing, Tracking and Treatment) पर जोर दिया था। उन्होंने दवाइयों और ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर भी निर्देश दिए थे। मोदी ने 22 दिसंबर को देश में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर अफसरों के साथ हाईलेवल रिव्यू मीटिंग (High Level Review Meeting) की थी। इस मीटिंग में हेल्थ मिनिस्ट्री (Health Ministry) समेत कई विभागों के अफसर शामिल हुए थे।
PM ने हालात की जानकारी लेने के साथ सरकार की तैयारियों का जायजा लिया था। अफसरों को दवाई और ऑक्सीजन का स्टॉक बढ़ाने के निर्देश भी दिए थे। टेस्टिंग और ट्रेसिंग बढ़ाकर हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर बेहतर करने पर भी जोर दिया था। दुनियाभर में ओमिक्रॉन वैरिएंट की शुरुआत में 26 नवंबर को प्रधानमंत्री ने अफसरों की मीटिंग बुलाकर इंटरनेशनल ट्रैवल में छूट देने की प्लानिंग पर दोबारा विचार करने को कहा था।