Emergency Release : कंगना की फ़िल्म ‘इमरजेंसी’ तभी रिलीज होगी जब कुछ सीन काट दिए जाएं!

बॉम्बे हाईकोर्ट में सेंसर बोर्ड ने अपना जवाब दाखिल कर दिया, अगली सुनवाई 30 सितंबर को!

55

Emergency Release : कंगना की फ़िल्म ‘इमरजेंसी’ तभी रिलीज होगी जब कुछ सीन काट दिए जाएं!

 

New Delhi : पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज के इंतजार में हैं। फिल्म इमरजेंसी 6 सितंबर को रिलीज होना थी, लेकिन सिख समाज के विरोध के कारण फिल्म की रिलीज पर रोक लग गई। अब जानकारी सामने आ रही है कि ‘इमरजेंसी’ की रिलीज का रास्ता साफ होने जा रहा है। सेंसर बोर्ड ने सिख समाज की धमकियों के बाद ‘इमरजेंसी’ के सर्टिफिकेट को जारी नहीं किया था। ऐसे में फिल्म की रिलीज की सुनवाई बॉम्बे हाईकोर्ट में हो रही हैं, जिसपर सेंसर बोर्ड ने अपना जवाब भी दाखिल कर दिया।

सेंसर बोर्ड ने अदालत में कहा है कि अगर कंगना फिल्म ‘इमरजेंसी’ में कुछ सीन कटवाने के लिए राजी हो जाएं तो फिल्म को सर्टिफिकेट दिया जा सकता है। इससे पहले ‘इमरजेंसी’ के मेकर्स ने सेंसर बोर्ड पर फिल्म को जानबूझकर रोकने का आरोप लगाया था। वहीं, सेंसर बोर्ड की ओर से वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने जस्टिस बीपी कोलाबावाला और फिरदौस पूनीवाला की बेंच को बताया कि सेंसर बोर्ड की समीक्षा कमेटी ने फिल्म में कुछ कट के सुझाव दिए हैं।

सेंसर बोर्ड ने गुरुवार को अदालत में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि सेंसर बोर्ड तभी फिल्म को पास कर पाएगा अगर कंगना रनौत और इसके प्रोड्यूसर समीक्षा कमेटी द्वारा सुझाए गए कट पर हामी भरते हैं। अब इस केस की सुनवाई 30 सितंबर को होगी। ‘इमरजेंसी’ के मेकर्स की ओर से पेश हुए वकील शरण जगतियानी ने कुछ कागजात दिखाए हैं, जिसमें फिल्म की रिलीज से पहले उसमें किए 11 संशोधनों का ब्यौरा है। ‘इमरजेंसी’ पर बैन लगाने वाले राज्यों में राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और तेलंगाना शामिल है।