Emotional Appeal of Police: हेलमेट को लेकर पुलिस की वाहन चालकों से भावनात्मक अपील,MP में बिना हेलमेट के एक साल में साढ़े 5 हजार लोगों की मौत

56

Emotional Appeal of Police: हेलमेट को लेकर पुलिस की वाहन चालकों से भावनात्मक अपील,MP में बिना हेलमेट के एक साल में साढ़े 5 हजार लोगों की मौत

भोपाल:मध्य प्रदेश में बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन चलाने वालों की मौत का आंकड़ा एक साल में साढ़े पांच हजार पार कर गया है। इस आंकड़े को देख कर अब पुलिस नित्य नए तरीकों से वाहन चालकों को जागरुक करने का प्रयास कर रही है।

प्रदेश में इन दिनों भावनात्मक रूप से भी पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि वे गाड़ी चलाते समय हेलमेट जरुर पहने।

प्रदेश में हेलमेट नहीं लगाकर दो पहिया वाहन चलाने वालों की मौत का आंकड़ा पिछले वर्ष 5 हजार 512 पहुंचा। वर्ष 2023 का यह आंकड़ा चौकाने वाला था। इन मौतों की समीक्षा की गई इसके बाद यह तय किया गया कि पुलिस का सख्ती का असर भी इन आंकड़ों को कम नहीं कर पा रहा है। चालान भरकर भी लोग हेलमेट नहीं लगा रहे हैं।

पुलिस ने अब भावनात्मक संदेश एक वीडियो में बनाया है। इस वीडियो में पिता-पुत्र हेलमेट पहनकर दो पहिया वाहन पर जाते हुए दिखाए गए हैं। इसमें वाहन पर पीछे बैठा बच्चा नागरिकों से भावनात्मक अपील कर रहा है। इसमें बच्चा कहता है कि हेलमेट पहनकर मेरे पिता तो सुरक्षित हैं, क्या आपके पिता पिता यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। वहीं एक अन्य संदेश में यह बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में पिछले साल बिना हेलमेट पहने हुए 5 हजार 512 लोगों की मौत सड़क हादसों में हुई है। इसलिए आप अपने अनमोल जीवन को बचाएं और हेलमेट पहनें।