Viral in Social Media: भावनाओं से भरे भारतीय मन भेज रहें है चंदा मामा को राखी और पाती

781

 Viral in Social Media: भावनाओं से भरे भारतीय मन भेज रहें है चंदा मामा को राखी और पाती

ऐ चाँद,

भेजी है, एक राखी स्नेह और लाड से।

माँ ने खुद बनाकर अपने बूढ़े हाथों से।

विक्रम, पहुँचाना तुम ज़रा ऐतिहात से।

पैर रखना ,आंगन में मामा के हौले से ।

बांध देना राखी, कुछ ना लेना मामा से ।

चरण छूकर उनके ,गले मिलना प्यार से ।

दूध पोहा औ बताशा खाकर आना घर से ।

विक्रम तुझे गले लगाएगा मामा खुशीसे।

मामा से कहना, मिलूँगा बार-बार तुमसे।

-डॉ .सुनीता फड़नीस 

=======================

===========================

चंद्रमा.
चंदा मामा विक्रम लेकर आ रहा है हम भारतीयों के अरमानों की झोली।।
बिठा लेना गोद में उसे अपने तू।
धरती मां हे, तु मामा है,
हम सब तेरे लाडले भतीजा ,भतीजी।
अब तक तेरे को दूर से देखकर खुश होते थे।
अब धरती मां ने भेजा है अपने लाडले बेटे विक्रम को,,
बड़ी हिदायत के साथ की विक्रम बिल्कुल आहिस्ता – आहिस्ता रखना अपने कदम। मामा को कोई चोट ना पहुंचे, और ना ही तू जख्मी होवे।।
मिलकर ही आना चांद से क्योंकि यहां पर मामा कई वैज्ञानिकों ने लगा दी है अपनी लगन मेहनत विक्रम को बनाने में ।।
चंदा को 'मामा' ही क्‍यों कहते हैं, चाचा, ताऊ, फूफा... क्‍यों नहीं? | Why is moon called 'chanda mama' in India, What is the story behind it? - Hindi Oneindia
तज रखा है उन्होंने अन्न ,जल को।
आंखें गड़ाए रखी है सिर्फ तुझ पर और विक्रम के पर।खोल देना अपने द्वार । गले लगा लेना, घर में जगह देना विक्रम को।।
गर्मजोशी के साथ स्वागत करना अपनी सतह पर।।
धरती मां को , उसके सपूतों को,भी है आज आस, पूरा है विश्वास ,,
होंगे हम सब कामयाब।
सभी भारतीयों को बहुत – बहुत
शुभकामनाएं।

संध्या राणे

===========================