एम्प्लाइज यूनियन के चुनाव 13 जनवरी को होंगे,600 कर्मचारी करेंगे मतदान

_कल तिवारी,गुर्जर,छपरी व यादव ने रैली निकालकर भरा नामांकन_

586

एम्प्लाइज यूनियन के चुनाव 13 जनवरी को होंगे,600 कर्मचारी करेंगे मतदान

रतलाम: मंडल मुख्यालय के सीनियर व जूनियर रेलवे इंस्टिट्यूट सहित मंडल के पांच इंस्टिट्यूट के चुनाव का बिगुल बज चुका हैं।

गुरुवार को वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल कर दिया हैं।इसके बाद एम्प्लाइज यूनियन द्वारा स्टेशन परिसर स्थित कार्यालय से रैली निकाली गई।मंडल मंत्री मनोहर सिंह बारठ के नेतृत्व में रैली प्रमुख मार्गों से होकर डीआरएम कार्यालय पहुंची जहां सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट के सचिव पद के लिए अशोक तिवारी,कोषाध्यक्ष पद के लिए कपिल गुर्जर तथा जूनियर रेलवे इंस्टिट्यूट के सचिव पद के लिए दिनेश छपरी व कोषाध्यक्ष पद के लिए आशीष यादव ने फार्म भरा।

चारों उम्मीदवारों ने सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी अंबालाल लबाना को सुबह 11:30 बजे नामांकन सौंपा।सहायक मंडल मंत्री नरेंद्र सिंह सोलंकी,हृदेश पांडे,हरीश चंदवानी,शैलेष तिवारी,सुनील चतुर्वेदी,हेमेंद्र शर्मा,रंजीता वैष्णव,पंकज पवार,कांता तिवारी,रोहित देशबंधु आदि उपस्थित रहें।

IMG 20221216 WA0046

16 दिसंबर को वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ के उम्मीदवार दोपहर 12 से 1 बजे के बीच फार्म भरेंगे।इस बार ने सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट से गौरव दुबे को सचिव, अशोक टंडन को कोषाध्यक्ष और जूनियर एटीट्यूट से अरविंद शर्मा को सचिव व गौरव ठाकुर को कोषाध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतारने का फैसला किया हैं।

IMG 20221216 WA0045

*600 कर्मचारी करेंगे मतदान* 

इंस्टिट्यूट चुनाव में इस बार 600 कर्मचारी वोटिंग करेंगे।कार्मिक विभाग सूची तैयार कर रहा हैं। 27 दिसंबर को अंतिम प्रकाशन हो जाएगा।मतदान 13 जनवरी को होना हैं।इसके लिए नामांकन 19 दिसंबर को शाम 5 बजे तक भरे जाएंगे।