Emraan Hashmi Controversy; ‘Serial Kisser’ के नाम से मशहूर इमरान हाशमी को नॉन स्टॉप KISS करती रही ये एक्ट्रेस

1840
Emraan Hashmi

Emraan Hashmi Controversy; ‘Serial Kisser’ के नाम से मशहूर इमरान हाशमी को नॉन स्टॉप KISS करती रही ये एक्ट्रेस

इमरान खान Bollywood में ‘सीरियल किसर’ ‘(Serial Kisser’)के नाम से फेमस हैं।इमरान हाशमी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत विक्रम भट्ट की फिल्म फुटपाथ से साल 2003 में की थी। इस फिल्म में उनके अभिनय और किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

फिल्म फुटपाथ के बाद इमरान हाशमी ने मर्डर, गैंगस्टर, मर्डर 2, आवारपन, द डर्टी पिक्चर, जन्नत और वंस अपॉन टाइम इन मुंबई सहित कई शानदार फिल्मों में काम किया। इन सभी फिल्मों में इमरान हाशमी ने अपने अलग अभिनय से बॉलीवुड में खास पहचान बनाई।

EMRAN HASHMI VIDYA BALANUUHH 2022 03 24T144155.384

इमरान हाशमी Bollywood  के ऐसे कलाकार हैं जिन्हें ‘सीरियल किसर'(‘Serial Kisser’ )कहा जाता .2012 में आई फिल्म ‘राज 3’ में इमरान हाशमी ने एक्ट्रेस बिपाशा बसु को सबसे लंबा किस किया था।

यह किस 20 मिनट का था।वह अब तक की अपनी ज्यादातर फिल्मों में बोल्ड और किसिंग सीन करने की वजह से काफी सुर्खियां बटोरी चुके हैं।

 

लेकिन एक बार एक एक्ट्रेस ने इमरान को चौंका दिया था। ये उस समय की बात है जब ये एक्ट्रेस डायरेक्टर के कट कहने के बाद भी नहीं रुकी और इमरान हाशमी को लगातार किस किए जा रही थी।

images 1 6

डायरेक्टर के कट बोलने पर भी नहीं रुकी एक्ट्रेस

ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की मशहूर नरगिस फाखरी(Nargis Fakhri) है। सुनकर आप भी शौक हो गए ना। जी हां, आप बिलकुल सही सुन रहे हैं।

बॉलीवुड फिल्म अजहर की शूटिंग के दौरान सेट पर ‘बोल दो ना जरा’ गाने की शूटिंग चल रही थी। इस गाने में एक किसिंग सीन भी शूट किया गया था। इस सीन के लिए फिल्म के हीरो इमरान हाशमी और एक्ट्रेस नरगिस फाखरी दोनों ही बिल्कुल तैयार थे।

आपको बता दें कि इस सीन को शूट करते समय डायरेक्टर लगातार कटकट कहे जा रहे थे। लेकिन नरगिस फाखरी रुकी नहीं थी। नरगिस इमरान हाशमी को पकड़कर लगातार किस किए जा रही थी। यह देखकर इमरान हाशमी भी अचंभित हो गए थे। वहां मौजूद क्रू मेंबर्स भी ठहाके लगा कर हंस रहे थे।

Karan Johar’s 50th Birthday Party;आमिर खान और किरण राव फिर एक साथ,तलाक का मजाक?

images 2 1

Having Sex is Not a Crime: सेक्स करना अपराध नहीं, यह पेशा है – सुप्रीम कोर्ट

हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में किसिंग सीन के बारे में खुलासा करते हुए एक्ट्रेस नरगिस फाखरी(Nargis Fakhri) ने बताया कि उन्हें लगातार पांच बार इमरान हाशमी को किस करना पड़ा था और इस सीन को करने के लिए उन्होंने मोटी फीस भी वसूली थी।

Emraan Hashmi