
EnC ने लगाई फटकार:.CE और SE को बाइपास कर EE सीधे कर रहे मरम्मत और अनुरक्षण के लिए बजट की मांग
भोपाल : जलसंसाधन विभाग के अंतर्गत वृहद और मध्यम परियोजनाओं एवं लघु योजनाओं तथा राजस्व मद के अंतर्गत विशेष मरम्मत , साधारण मरम्मत और अनुरक्षण कार्यो हेतु आवंटन की मांग कार्यपालन यंत्री संबंधित अधीक्षण यंत्री और मुख्य अभियंता के माध्यम से उनकी अनुशंसा के बगैर सीधे EnC को भेज रहे है। इसको लेकर EnC ने फटकार लगाई है। उन्होंने मुख्य अभियंताओं को कहा है कि बजट के प्रस्ताव उचित माध्यम से ही भेजे जाएं।
प्रमुख अभियंता विनोद कुमार देवड़ा ने कहा है कि विभाग के सभी मुख्य अभियंता अपने स्तर से उनकी संरचनाधीन समस्त कार्यपालन यंत्रियों को अले से निर्देश जारी कर आवंटन की मांग हेतु उचित प्रक्रिया का कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित कराने को कहें। साथ ही सभी मुख्य अभियंता समय-समय पर कार्यपालन यंत्रियों द्वारा भेजे जाने वाली आवंटन की मांग का सूक्ष्मता से परीक्षण करते हुए वास्तविक आंकलन के आधार पर ही निर्धारण कर EnC कार्यालय को स्पष्ट अनुशंसा के साथ भेजें। आवंटन की मांग उचित माध्यम से प्राप्त न होंने की दशा में उनपर विचार नहीं किया जाएगा एवं निर्देशों का पालन न किये जाने की स्थिति में आवंटन की अनुपलब्धता हेतु संबंधित मैदानी अफसर जिम्मेदार होंगे। उन्होंने यह भी कहा है कि बजट आवंटन की मांग के लिए किए जाने वाले पृष्टांकन की प्रतिलिपियां भी सीधे उनके पास नहीं आना चाहिए। भविष्य में निर्देशों का पालन न होने पर उल्लंघन करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही की जाएगी।





