मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर। जिले में चलाये जा रहे अतिक्रमण मुक्त अभियान में गुरुवार को प्रशासन के राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही में दस करोड़ रुपये मूल्य की 33.880 भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई। जिला कलेक्टर ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम टकरावद में अलग अलग 9 स्थानों को चिन्हित कर यह भूमियां मुक्त कराई।
मल्हारगढ़ तहसीलदार संजय मालवीय ने बताया कि बिना अनुमति के शासकीय भूमि, गोचर भूमि का उपयोग निजी रूप से किया जा रहा था, इसके कारण शासन को नुकसानी हो रही थी।
रिक्त कराई भूमि पर शासन की योजना अनुसार उपयोग किया जा सकेगा। जेसीबी मशीनों के माध्यम से सीमांकन करते हुए कार्यवाही को अंजाम दिया गया।
तहसीलदार श्री मालवीय के साथ पटवारी, राजस्व अमला एवं पुलिस थाना नारायणगढ़ प्रभारी तेजेन्द्रसिंह सेंगर व पुलिस बल मौजूद रहा।