Encroachment Removed : 75 करोड़ रूपए बाजार मूल्य की शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया गया!

लोहे के कंटेनर में ऑफिस बनाकर भूमि पर बाउंड्रीवॉल बनाने का प्रयास!

460

Encroachment Removed : 75 करोड़ रूपए बाजार मूल्य की शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया गया!

Indore : जिले में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा तथा अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस सिलसिले में आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रशासन के अमले ने लगभग 75 करोड़ रूपए बाजार मूल्य की शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया।

IMG 20240811 WA0093

जूनी इंदौर क्षेत्र के एसडीएम घनश्याम धनगर ने बताया कि ग्राम निपानिया तहसील जूनी इंदौर स्थित भूमि खसरा क्रमांक 170 रकबा 0.506 हेक्टेयर जो कि राजस्व अभिलेखों में शासकीय पीरस्थान व्यवस्थापक कलेक्टर इंदौर के नाम पर दर्ज है। उक्त भूमि पर अतिक्रामक शाहिद शाह पिता अब्दुल गफूर शाह निवासी शेरशाह सूरी नगर खजराना द्वारा लोहे के कंटेनर में ऑफिस बनाकर व भूमि पर बाउंड्रीवॉल बनाने का प्रयास किया जा रहा था। इसे आज अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

उक्त भूमि के सम्बन्ध में उच्च न्यायालय खंडपीठ इंदौर द्वारा प्रचलित वाद क्रमांक सीआर 00114/2012 में पारित आदेश 4 दिसम्बर 2012 के अनुसार स्थगन भी प्रदान किया गया। अतिक्रामक द्वारा उक्त स्थगन के विरुद्ध भूमि पर कब्जा कर उसे क्रय-विक्रय किए जाने का प्रयास किया जा रहा था। उक्त क्रय-विक्रय को रोकने तथा न्यायालय के आदेश के पालन में उक्त कार्यवाही की गई। उक्त भूमि का बाजार मूल्य लगभग 75 करोड़ है।