Encroachment Removed : बावड़ी हादसे के बाद अवैध अतिक्रमण हटाया, 5 पोकलेन मशीन कार्रवाई में लगी!

पुलिस विभाग जिला प्रशासन नगर निगम ने की साझा कार्रवाई!

1130

Encroachment Removed : बावड़ी हादसे के बाद अवैध अतिक्रमण हटाया, 5 पोकलेन मशीन कार्रवाई में लगी!

Indore : श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर पर बावड़ी हादसे के बाद नगर निगम ने मंदिर परिसर को अवैध मानते हुए धराशाई कर दिया। इस कार्रवाई में 5 पोकलेन मशीन और जिला प्रशासन, पुलिस विभाग सहित नगर निगम के अधिकारियों ने साझा कार्रवाई को अंजाम दिया।

पिछले दिनों पटेल नगर के श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर परिसर में बनी बावड़ी में 36 लोगों की छज्जा ढहने से मौत हो गई थी और 18 लोग घायल हो गए थे। घटना के बाद से ही कई घंटों तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बावड़ी को चारों तरफ से लोहे की चादर से ढंक दिया गया था। इसके बाद सोमवार सुबह जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस ने शासन के आदेश के अनुसार बावड़ी के आसपास बने अवैध अतिक्रमण को 5 पॉकलेन मशीन द्वारा धराशाई कर दिया।

घटना के बाद से ही जिला प्रशासन पूरी तरह से एक्शन में नजर आ रहा था। दूसरी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अधिकारियों के साथ प्रदेश स्तर पर बैठक आयोजित बैठक में निर्देश दिए थे कि इस तरह का हादसा दोबारा न हो इसके लिए बावड़ी और अन्य ऐसे स्थान जहां पर अवैध रूप से अतिक्रमण करते हुए निर्माण कार्य किया गए हैं, उन्हें हटाया जाए। उसी आदेश के बाद प्रशासन और सभी विभाग पूरी तरह से एक्शन में नजर आए।

देखिये वीडियो-

मंदिर परिसर में अभी भी कार्रवाई जा रही है। कुछ ही घंटों में बावड़ी के आसपास बने अतिक्रमण और एक नवनिर्मित हो रहे मंदिर को भी धराशाई कर दिया गया। इस पूरे मामले में मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सेवाराम गलानी और सचिव पर कार्रवाई की गई। वहीं दूसरी और नगर निगम द्वारा जोन के अधिकारियों पर भी कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।

शहर में चार जगह कार्रवाई

एडीएम अजय देव शर्मा ने स्नेह नगर गार्डन में चल रही कार्रवाई के साथ शहर में चल रही चार कार्यवाहियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मानव जीवन को संकट में डालने वाली संरचनाओं को हटाए जाने की कार्रवाई चल रही है। इनमें सबसे ज्यादा कुआ बावड़ी को ध्यान रखा जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में खुले बोरवेल को बंद किया जा रहा है। कल 55 खुले बोरवेल पर केप लगाए गए हैं।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, एडीएम अजय देव शर्मा-

उन्होंने बताया कि आज ढक्कन वाला कुआं, स्नेह नगर, गाडराखेड़ी और पटेल नगर गार्डन में यह कार्रवाई की गई। एडीएम ने बताया कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उसका विरोध करना चाहा, लेकिन उनको समझा दिया गया कि यह किसी धर्म को लेकर कार्रवाई नहीं हो रही है। जो कार्रवाई हो रही है वह सरकार के निर्देशानुसार हो रही है। हम मानव जीवन को सुरक्षित रखना है और उसी के तहत कार्रवाई की जा रही है।