मुख्यमंत्री के निर्देश पर उज्जैन में 6 अपराधियों के अतिक्रमण ध्वस्त

1027

मुख्यमंत्री के निर्देश पर उज्जैन में 6 अपराधियों के अतिक्रमण ध्वस्त

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार उज्जैन में आज गुंडा-माफिया अभियान चलाया गया। पुलिस ने कार्यवाही के दौरान ड्रोन और हाई राइज व्यवस्था से पूरे क्षेत्र की निगरानी की और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त 6 अपराधियों के अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए गए। साथ ही 3 बदमाशों के अवैध अतिक्रमण की नगर निगम की सहायता से नप्ती कराई गई। पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस, प्रशासन एवं नगर निगम की सभी टीमों को ब्रीफिंग के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।

इनमें से एक बदमाश 9 वर्ष की बालिका के साथ दुष्कर्म का आरोपी भी है, जिसके अवैध निर्माण को हटाया गया। कार्रवाई के दौरान अपराधियों के विरूद्ध सख़्त कार्यवाही की मुनादी भी की गई। आज की कार्रवाई में पुलिस बल के लगभग 150 अधिकारी-कर्मचारी और नगर निगम, राजस्व विभाग की टीम शामिल रही।