Engine Derailed : पटरी टूटने से रेल इंजन उतरा, सुधारने का काम जारी

ऑपरेशनल कार्यों के दौरान कई बार ऐसे हादसे सामान्य

881

Indore : रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर यार्ड के पास ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया। दुर्घटना पटरी के टूटने से हुई। अच्छी बात ये रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई। मरम्मत कार्य के लिए उज्जैन से टूल इक्विपमेंट यान इंदौर पहुंचा और अब इंजन को पटरी पर चढ़ाने का कार्य किया गया।

रेलवे स्टेशन के कोचिंग डिपो से कुछ दूरी पर करीब साढ़े 9 बजे ट्रेन का इंजन ऑपरेशनल कार्य के दौरान पटरी से उतर गया।

ये हादसा पटरी टूटने के कारण हुआ। इंजन का पिछला हिस्सा जमीन में धंस गया, जिसके चलते पूरा इंजन पटरी किनारे लगी झाड़ियों में जा घुसा। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और क्विक रिस्पांस टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू हुआ।

 

घटना की जानकारी मिलने के बाद उज्जैन से टूल इक्विपमेंट यान भी इंदौर के लिए रवाना हुआ और पूरे साजो सामान के साथ घटनास्थल पर पहुंचा। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इंजन को पटरी पर चढ़ाने का काम शुरू हुआ। घटना मेन लाइन से सटी सर्विस लाइन पर हुई,.इससे रेल यातायात बाधित नहीं हुआ है।

रेल मंडल के मुताबिक ऑपरेशनल कार्यों के दौरान कई बार इस तरह के हादसे होते हैं और अब फिलहाल पूरी घटना की जांच की जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पश्चिम रेल मंडल के डीआरएम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।