Lokayukta Action : इंजीनियर को 5 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा

754

Lokayukta Action : इंजीनियर को 5 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा

Betul : लोकायुक्त ने इंजीनियर संजय गवाड़े को 5 हज़ार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। अमरावती घाट निवासी गुलाबराव महादेव राव ने लोकायुक्त भोपाल रेंज के पुलिस अधीक्षक को शिकायत की थी कि उसने ग्राम पंचायत वंडली में में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सोक पिट और नाडेप बनाने का काम किया था। इसका भुगतान 1 लाख 15000 रुपए के बिल जनपद पंचायत प्रभात पट्टन से पेमेंट होना है।
इंजीनियर संजय गवाड़े उसके कार्यो का मूल्यांकन कर बिल निकालने के लिए 15 हज़ार रुपए की रिश्वत मांग रहे है। आवेदक रिश्वत न देकर संजय गवाड़े के विरूद्ध कार्यवाही चाहता था। आवेदन की सत्यापन कार्यवाही निरीक्षक रजनी तिवारी द्वारा की गई। आवेदक गुलाबराव द्वारा इंजीनियर संजय गवाड़े की रिश्वत की मांग को वॉइस रिकॉर्डर में रिकॉर्ड कर लिया।
इसके बाद पुलिस अधीक्षक मनु व्यास के मार्गदर्शन में , विवेचना अधिकारी निरीक्षक रजनी तिवारी के साथ निरीक्षक मनोज पटवा, निरीक्षक उमा कुशवाहा, प्रधान आर मुकेश सिंह, आर राजेंद्र, आर संदीप, आर अवध ने संयुक्त टीम बनाकर आज 21 जून को को कार्यवाही की। आरोपी ने 5000 रुपये लेकर आवेदक को मुलताई में बिरुल चौराहे पर बुलाया था। 02:05 बजे आरोपी इंजीनियर संजय गवाड़े को आवेदक गुलाब राव से 5 हज़ार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। जनपद पंचायत प्रभातपट्टन में इस मामले में कार्रवाई की गई।