मेडिकल लीव लेकर तीन साल से गायब इंजीनियर, अब होगी सेवा समाप्त

894
नगर परिषद डबरा

भोपाल: तबादले के बाद मेडकल लीव का आवेदन देकर नगर परिषद डबरा की सब इंजीनियर अपेक्षा सिसोदिया तीन साल से बिना बताए अनाधिकृत रुप गायब है। अब राज्य शासन ने उन्हें एक माह का नोटिस देकर सेवा समाप्त करने की तैयारी कर ली है।
राज्य नगरीय यांत्रिकी सेवा अंतर्गत संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने अपेक्षा सिसोदिया की नियुक्ति 6 मार्च 2017 को नगर परिषद बदरवास जिला शिवपुरी में की गई थी। 3 अप्रैल 2018 को उनका तबादला नगर परिषद बदरवास से नगर पालिका परिषद डबरा किया गया था। तबादले आदेश का परिपालन करते हुए 21 मई 2018 को नगर पालिका परिषद में अपेक्षा सिसोदिया ने उपस्थिति दर्ज कराई थी। इसके बाद 24 जुलाई 2018 को अवकाश आवेदन प्रस्तुत करने के साथ ही वे लगातार तीन वर्षो से काम पर वापस नहीं लौटी है।
राज्य शासन ने इस तरह बिना बताए अनुपस्थिति को सिविल सेवा आचरण नियमों का उल्लंघन माना है। नियुक्ति आदेश में ही स्पष्ट शर्त थी कि सेवाएं पूर्णत: अस्थायी है और किसी भी समय एक माह का नोटिस देकर सेवाां समाप्त की जा सकती है। इस मामले की गंभीरता देखते हुए अब उनकी सेवा समाप्त करने का नोटिस दिया है। एक माह में संतोषप्रद जवाब प्राप्त नहीं होंने पर एक माह बाद सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जाएगी।