इंग्लैंड ने 160 रन से हराया, स्टोक्स का शतक; मोइन और रशीद ने झटके 3-3 विकेट

नीदरलैंड वर्ल्ड कप से बाहर

552

इंग्लैंड ने 160 रन से हराया, स्टोक्स का शतक; मोइन और रशीद ने झटके 3-3 विकेट

पुणे: नीदरलैंड वनडे वर्ल्ड कप 2023 से एलिमिनेट हो चुकी है। टीम को पुणे में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ने 160 रन से हरा दिया। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने टूर्नामेंट में पहला शतक लगाया। टूर्नामेंट में दूसरी जीत के बाद इंग्लैंड पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर पहुंच गया। इससे पहले अंग्रेजों ने बांग्लादेश को भी हराया था।

पुणे में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 339 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड 37.2 ओवर में 179 रन बनाकर ऑलआउट हो गया। इंग्लैंड से मोइन अली और आदिल रशीद ने 3-3 विकेट लिए।

 

 

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 40वें मैच में इंग्लैंड ने नीदरलैंड को 340 रन का टारगेट दिया । इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी, टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 339 रन बनाए।

स्टोक्स की सेंचुरी से 300 पार पहुंचा इंग्लैंड

इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने शतक लगाया। उन्होंने 84 बॉल पर 108 रन की पारी खेली। उनके अलावा डेविड मलान (87) और क्रिस वोक्स (51) ने फिफ्टी लगाई। नीदरलैंड की तरफ से बास डे लीडे ने 3 विकेट लिए। आर्यन दत्त और लॉगन वान बीक ने दो-दो विकेट झटके। वहीं पॉल वान मीकरन को एक विकेट मिला।

स्टोक्स की पहली वर्ल्ड कप सेंचुरी

नंबर-4 पर बैटिंग करने उतरे बेन स्टोक्स ने नीदरलैंड के खिलाफ सेंचुरी लगाई। ये वर्ल्ड कप में उनका पहला शतक रहा। उन्होंने 84 बॉल पर 108 रन बनाए, इस पारी में स्टोक्स ने 6 चौके और 6 छक्के लगाए।

वोक्स-स्टोक्स में सेंचुरी पार्टनरशिप

 

वोक्स-स्टोक्स में सेंचुरी पार्टनरशिप

स्टोक्स ने सेंचुरी लगाने के साथ 7वें विकेट के लिए क्रिस वोक्स के साथ 129 रन की पार्टनरशिप भी की। वोक्स ने 45 बॉल पर 51 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया।

मलान ने खेली 87 रन की पारी

डेविड मलान ने 74 बॉल पर 87 रन की पारी खेली। वो इस वर्ल्ड कप में अपना दूसरा शतक लगाने से चूक गए। इस वर्ल्ड कप की मलान की दूसरी और वनडे करियर की 7वीं फिफ्टी है। मलान लॉगन वान बीक के थ्रो से रन आउट हुए।

 

मलान और रूट के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

डेविड मलान और जो रूट के बीच दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई। दोनों ने 80 बॉल पर 85 रन बनाए। यह साझेदारी रूट के विकेट के साथ टूटी। रूट 28 रन बनाकर लॉगन वान बीक की गेंद पर बोल्ड हो गए।

 

पावरप्ले-1 में इंग्लैंड ने एक विकेट खोया

पावरप्ले-1 में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही। टीम ने एक विकेट खोकर 70 रन बनाए। पहले 10 ओवर में इंग्लैंड को एक झटका लगा। जॉनी बेयरस्टो को 15 रन पर आर्यन दत्त ने पवेलियन भेजा। इसके बाद डेविड मलान के साथ जो रूट ने 85 रन की साझेदारी की।