Entry of Vehicles Closed : शाही सवारी के कारण वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित!

नगर के बाहर ही वाहनों की पार्किंग के इंतजाम किए गए!

441

Entry of Vehicles Closed : शाही सवारी के कारण वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित!

मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट

Manawar (Dhar) : श्रावण के आठवें सोमवार को नगर में शाही सवारी निकाली जाएगी। इस दौरान नगर में दो पहिया और भारी वाहनों पर रोक लगाते हुए उनके लिए नगर के बाहर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसी के साथ आगामी त्योहारों को देखते हुए थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एसडीओपी धीरज बब्बर ने सभी त्योहार शांति और भाईचारे के साथ मनाने की अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर कोई भी भड़काऊ पोस्ट न डालें। नगर के अमन चैन के साथ किसी को भी खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।

एसडीएम राहुल गुप्ता ने भी त्यौहार को आपसी सामंजस्य के साथ मनाने की अपील करते हुए कहा कि किसी को कोई भी परेशानी या समस्या हो तो प्रशासन को बताए। टीआई कमलेश सिंघार ने सोमवार को नगर में निकलने वाली शाही सवारी के संबंध में बताया कि शाही सवारी को देखने के लिए आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में दर्शक आते है। इसलिए प्रमुख मार्गों पर नगर के बाहर ही वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

टीआई ने कहा कि शाही सवारी दोपहर से देर रात तक निकलती है। इसलिए सवारी के आने वाले मार्ग के लोग अपने घरों के सामने भी वाहन खड़े न करें। उन्होंने नगर के चौराहे पर शीघ्र ही सीसीटीवी कैमरे लगाने की पहल करने की बात भी की। शांति समिति की इस बैठक में उपस्थित नगरपालिका अधिकारियों को साफ-सफाई के व विद्युत विभाग के अधिकारियों को सवारी के मार्ग पर पर्याप्त रोशनी करने के भी निर्देश दिए गए। इस अवसर पर शाही सवारी के संयोजक, गणमान्य नागरिक, मीडिया कर्मी आदि उपस्थित थे।