EOW Action: SDM का सहायक रीडर 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया

653

EOW Action: SDM का सहायक रीडर 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया

लंबित नामांतरण और अवैध कब्जा हटाने संबंधी मामले के निराकरण के लिए मांगी थी रिश्वत

सागर: आर्थिक अपराध विंग EOW द्वारा आज सागर जिले के माल्थोन के एसडीएम कार्यालय में पदस्थ सहायक रीडर वेदनारायण यादव को ₹50000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।

इस संबंध में EOW द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार EOW सागर इकाई में आवेदक महेंद्र कुमार पिता बाल कृष्ण श्रीवास्तव द्वारा एक आवेदन प्रस्तुत कर बताया गया कि एसडीएम कार्यालय माल्थोन में पदस्थ सहायक रीडर यादव द्वारा लंबित नामांतरण और अवैध कब्जा हटाने संबंधी प्रकरण के निराकरण के लिए ₹50000 की रिश्वत मांगी जा रही है।

WhatsApp Image 2025 02 28 at 18.16.06 1

आवेदन का सत्यापन करने पर पुष्टि होने के बाद आज EOW की सागर टीम ने आरोपी सहायक रीडर वेदनारायण यादव को आवेदक से ₹50000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पंचसाक्षी के समक्ष विधिवत आरोपी सहायक रीडर के हाथ केमिकल से धुलवाने पर गुलाबी रंग के हो गए।

आवेदक महेंद्र कुमार श्रीवास्तव की ग्राम झुलसी तहसील माल्थोन में कृषि भूमि है। उक्त कृषि भूमि से संबंधित नामांतरण एवं अवैध कब्जा हटाने के संबंध में प्रकरण एसडीएम कार्यालय माल्थोन में लगभग एक साल से लंबित है।

इस मामले में को पकड़ने में EOW सागर की टीम में उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती उमा नवल आर्य, निरीक्षक धामी और अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।