EOW Caught Taking Bribe : विदिशा की उप पंजीयक प्रतिभा कुंभारे को 5 हजार की रिश्वत लेते EOW ने पकड़ा!

425

EOW Caught Taking Bribe : विदिशा की उप पंजीयक प्रतिभा कुंभारे को 5 हजार की रिश्वत लेते EOW ने पकड़ा!

जानिए, किस मामले में उप पंजीयक ने यह रिश्वत मांगी!

Vidisha : आर्थिक अपराध ब्यूरो ने विदिशा की उप पंजीयक श्रीमती प्रतिभा कुंभारे को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। इस संबंध में राकेश दीवान मीणा ने 12 अगस्त को ईओडब्ल्यू के एसपी राजेश कुमार मिश्रा को शिकायत की थी।

उन्होंने अपनी शिकायत में बताया था कि बंधक भूमि के दो विक्रय पत्र संपादित कराए जाने के बदले उप पंजीयक श्रीमती प्रतिभा कुंभारे ने दोनों दस्तावेजों के लिए ₹10 हजार की मांग की थी। इस शिकायत का सत्यापन दो स्वतंत्र साक्षियों की उपस्थिति में कराए जाने पर इसे सही पाया गया। इसके बाद 13 अगस्त को आरोपी प्रतिभा कुंभारे के खिलाफ थे भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।

आज 14 अगस्त को ट्रैप की कार्रवाई की गई जो सफल रही। इस कार्रवाई में उप पंजीयक प्रतिभा कुंभारे को ₹5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ इकाई भोपाल की और से इस रिश्वतखोर अफसर के विरुद्ध ट्रैप की सफल कार्रवाई की गई।