EOW की कार्यवाही: NVDA का SDO 50 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया

658

जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) ने आज रात बरगी हिल्स स्थित नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण (एनवीडीए) संभाग टू के एसडीओ संतोष कुमार रैदास को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है.

इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सुदर्शन सोनकर नामक व्यक्ति ने नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण में जमा सुरक्षा निधि व परफारमेंस डिपाजिट निकालने के लिए आवेदन दिया था, जिसके एवज में एनवीडीए का एसडीओ 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा था।
सुदर्शन सोनकर ने इस बात की शिकायत ईओडब्ल्यू एसपी देवेन्द्रसिंह राजपूत से की। इसके बाद आज रात सुदर्शन सोनकर 50 हजार रुपए बरगी हिल्स स्थित एनवीडीए डिवीजन टू के आफिस पहुंचा, जहां पर एसडीओ संतोष रैदास अपने कमरे में बैठे थे,जैसे ही सुदर्शन सोनकर से संतोष कुमार रैदास ने रुपए लिए तभी ईओडब्ल्यू की टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया। ईओडब्ल्यू की टीम की दबिश से आफिस में हड़कम्प मच गया। यहां तक कि पहले तो एसडीओ संतोष कुमार रैदास ने अपना धौंस दिखाते हुए बचने की कोशिश की लेकिन अधिकारियों की समझाइश के बाद एसडीओ शांत हो गया.
रैदास के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।