Bhind News- कोल्ड चैन हैंडलर की लापरवाही से कोविशील्ड के 500 डोज हुए गुम

प्रशासन जुटा जांच में

507

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिंड: जिले में कोरोना वैक्सीन की 50 वायल यानी 500 डोज गुम होने का मामला सामने आया है। कोल्ड चैन हैंडलर के अनुसार बाइक फिसलने से वह बाइक सहित गिर गया और सुध बुध खो बैठने के चलते उसने वैक्सीन के बॉक्स पर ध्यान नहीं दिया और जब अस्पताल जाकर देखा तो एक बॉक्स खुलने से उसमें से कोविशील्ड के 50 वायल गिर चुके थे। बाद में उसने इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस वैक्सीन वायल की तलाश में जुटी हुई है।

दरअसल वैक्सीनेशन के लिए वैक्सीन्स को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने के लिए कोल्ड चैन हैंडलर्स बनाये गए हैं, जो एक जगह से दूसरी जगह वैक्सीन पहुंचाने का कार्य करते हैं। लहार सिविल अस्पताल में पदस्थ कोल्ड चैन हैंडलर कर्मचारी चिंतामन राठौर के अनुसार वह गुरुवार को वैक्सीन के दो बॉक्स लेकर अपनी बाइक से आलमपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ररुआ गांव के रास्ते से जा रहा था। इसी दौरान वह जब वह ररुआ गांव के कच्चे रास्ते में पहुंचा तो उसकी बाइक फिसल गई और बाइक सहित वह गिर पड़ा और कुछ देर के लिए सुध बुध खो बैठा। थोड़ा सा होश आते ही जल्दबाजी में बाइक उठाकर सीधा आलमपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा तब उसने वैक्सीन बॉक्स को देखा तो एक बॉक्स का ढक्कन खुला हुआ था, जिसमें रखी हुईं 50 वायल यानि कि 500 डोज गायब थे। जिसके बाद कर्मचारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देने के बाद थाने में आवेदन दिया। मामले को प्रशासन द्वारा गंभीरता से लेकर इसकी जांच की जा रही है। इसे कर्मचारी की घोर लापरवाही भी बताया जा रहा है।

मामले में सीएमएचओ डॉ अजीत मिश्रा एवं कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस का कहना है कि वैक्सीन वायल गुम होने की बात कर्मचारी द्वारा बताई गई है। जिसके बाद इसकी गहनता से जांच की जा रही है और कर्मचारी से भी पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद अगर कर्मचारी इसमें दोषी पाया जाता है तो उसपर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

बाइट- डॉ सतीश कुमार एस, कलेक्टर भिण्ड