EOW Raid : बालाघाट के बिजली इंजीनियर के यहाँ EOW का छापा

आय से 280 गुना ज्यादा संपत्ति के दस्तावेज मिले, जांच जारी

1236

Balaghat : बिजली विभाग में सहायक इंजीनियर दयाशंकर प्रजापति के घर पर आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) जबलपुर की टीम ने शुक्रवार सुबह छापा मारा। सहायक इंजीनियर के घर से आय से करीब 280% ज्यादा संपत्ति खुलासा हुआ।फिलहाल ईओडब्ल्यू की कार्रवाई जारी है।

EOW ने शिकायत की जाँच उप निरीक्षक कीर्ति शुक्ला से कराई। जांच में आये साक्ष्यों के आधार पर पाया गया कि दया शंकर प्रजापति ने अपनी सेवा अवधि के दौरान आय के वैधानिक स्त्रोत से प्राप्त आय की तुलना में 280% व्यय एवं संपत्ति अर्जित की है।

WhatsApp Image 2022 08 05 at 4.41.59 PM 1

सहायक इंजीनियर पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के साक्ष्य पाए जाने से आरोपी के विरूद्ध धारा 13 (1) बी. 13 (2) आईपीसी 1988 संशोधित अधिनियम, 2018 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

WhatsApp Image 2022 08 05 at 4.41.59 PM

बालाघाट के प्रेम नगर स्थित घर में सर्च कार्रवाई जारी है। सहायक इंजीनियर के पास कई जमीन मिली। सेंट मेरी स्कूल के पास बालाघाट में उसके चार आलीशान मकान हैं, जिनके कारपेट एरिया 2880 वर्ग फुट, 3360 वर्ग फुट, 2560 वर्ग फुट और 2560 वर्ग फुट हैं।

वार्ड नं. 22 बालाघाट में दो मकान जिनके कारपेट एरिया 2100, 2100 वर्ग फुट हैं। ग्राम बूढ़ी, जिला बालाघाट में 5 प्लॉट जिनके एरिया 0.542 और 0 0.123 हेक्टेयर, 10.024 हेक्टेयर, 0.036 हेक्टेयर, 0.022 हेक्टेयर हैं।

मौजा गर्रा में एक प्लॉट एरिया 0.405 हेक्टेयर का मिला है। ग्राम गायखुर्डी में एक प्लॉट एरिया 2250 वर्गफुट का मिला है। मौजा बालाघाट में 05 प्लॉट एरिया 2790 वर्ग फुट, 2700 वर्ग फुट, 0.169 हेक्टेयर, 0.108 हेक्टेयर और 0.147 हेक्टेयर के मिले हैं।

टी.वी.एस. मोटर साइकिल, हीरो होण्डा मोटर साइकिल, मारुति सुजुकी कार मिली है।

सर्च कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक मनजीत सिंह, निरीक्षक लक्ष्मी यादव, निरीक्षक छविकांत आर्मो, निरीक्षक शशिकला मस्कुले, निरीक्षक मोमेन्द्र मर्सकोले, उप निरीक्षक कीर्ति शुक्ला एवं अन्य सदस्य शामिल हैं।