EOW Raid: पटवारी के आलीशान भवन में EOW ने मारा छापा

आय से अधिक संपत्ति का मामला

2629

EOW Raid: पटवारी के आलीशान भवन में EOW ने मारा छापा

भोपाल:EOW Raid;मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के देवसर तहसील में पटवारी श्यामाचरण दुबे के आलीशान भवन पर आज रीवा की EOW टीम ने अलसुबह आकस्मिक छापा मारा।

बताया गया है की पटवारी दुबे के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने की लगातार शिकायतें EOW को प्राप्त हो रही थी। जांच के दौरान टीम में यह छापा मारा है।

EOW Raid: पटवारी के आलीशान भवन में EOW ने मारा छापा

Read more…He Was SDM Not The Collector : जिसे बुरहानपुर कलेक्टर समझकर फटकारा, वो एसडीएम निकला

बताया गया है की जिले के देवसर तहसील में हल्का डागा के पटवारी दुबे पिछले कई सालों से हैं और उनके खिलाफ भ्रष्टाचार सहित अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत लगातार EOW को प्राप्त हो रही थी।

अभी जांच जारी है और शाम तक खुलासा हो सकेगा की पटवारी के पास आय से कितनी अधिक संपत्ति है?

CM ने बीच में बोलने पर कलेक्टर को लगाई फटकार 

The Power Minister’s Lights Went Off On The Stage :

CRPF के 600 करोड़ बकाया, चुकाने में आ रहा प्रदेश पुलिस को पसीना