EOW Team ने पटवारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा

1171

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

Ujjain: EOW ने एक सप्ताह के अंदर दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए महिदपुर के पटवारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा।

सोमवार को उज्जैन ईओडब्ल्यू इकाई ने ज़िला उज्जैन की महिदपुर तहसील के पटवारी महेंद्र दरगोड़े को ४ हज़ार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। टीम ने उसको महिदपुर सिटी स्थित निजी ऑफिस पर पकड़ा।

देखिये वीडियो-

 

पटवारी फ़रियादी किसान जयराज पिता नाथूलाल राठोर से ऋण पुस्तिका के लिए पांच हज़ार की माँग कर रहा था।

मौक़े पर DSP अजय केथवास की टीम द्वारा कार्यवाही की जा रही है।

टीम में निरीक्षक अजय सनकत, पीके व्यास SI अशोक राव आदि शामिल है।