EOW Trap: 20 हज़ार की रिश्वत लेते क्लर्क गिरफ़्तार

910
SDM

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन । उज्जैन की EOW टीम ने आरोपी सैयद मजीद रहमान को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है ।
PHE विभाग मंदसौर में क्लर्क के रूप में कार्यरत मजीद 20 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।
मजीद द्वारा फ़रियादी सेवानिवृत्त टेक्नीशियन प्रेमशंकर प्रधान से पेन्शन प्रकरण तैयार करने के एवज़ में 85 हज़ार रुपयो की माँग की गयी थी । खबर लिखें जाने तक मौक़े पर पहुँची EOW की टीम जिसमे डीएसपी अजय केथवास, निरीक्षक अनिल शुक्ला द्वारा कार्यवाही की जा रही है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार EOW द्वारा आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज आगामी कार्रवाई की जा रही है।