EOW Trap: सहकारी समिति प्रबंधक के ठिकानों पर छापा, आय से कई गुना अधिक संपत्ति मिली, कार्यवाही जारी

1164

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर में आय से अधिक संपत्ति के मामले में EOW ने सहायक समिति प्रबंधक सेवा सहकारी समिति बदौराकला के प्राण सिंह के यहां छापा मारा है। आरोप है कि सहायक समिति प्रबंधक रहते हुए आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है और जांच में 6 गुना अधिक संपत्ति होना पाई गई है।

EOW Trap: सहकारी समिति प्रबंधक के ठिकानों पर छापा, आय से कई गुना अधिक संपत्ति मिली, कार्यवाही जारी

देर रात्रि टीम ने समिति प्रबंधक के गांव जोगा, बारीगढ़ और छतरपुर के देरी रोड स्थित निवास पर छापा मार कार्यवाई की थी। जहां उप पुलिस अधीक्षक एबी सिंह के नेतृत्व में अब भी कार्रवाई चल रही है।

EOW Trap: सहकारी समिति प्रबंधक के ठिकानों पर छापा, आय से कई गुना अधिक संपत्ति मिली, कार्यवाही जारी

यहां सागर और जबलपुर ईओडब्ल्यू की टीम एक साथ कार्रवाई कर रही है।